परिवारवादी बिजली नहीं जनता को देंगे करंट का झटका: मोदी

समाज में घोल रहे जातिवाद का जहर, वापस लिए थे आतंकियों के मुकदमे

हरदोई में सपा पर बरसे पीएम, भाजपा का लक्ष्य विकास और गरीब कल्याण

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को हरदोई में सपा समेत विपक्ष पर जमकर हमला बोला। आतंकवाद के मुद्दे पर सपा को घेरते हुए उन्होंने कहा कि एक समय था कि देश में बड़े धमाके होते थे। अहमदाबाद में बम धमाकों में मारे लोगों के रक्त से लाल मिट्टी को उठाकर ही मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार उन आतंकियों को पाताल से खोज कर सजा देगी। यूपी में काशी के संकट मोचन मंदिर पर धमाका हुआ, तब सपा की सरकार थी। 2013 में दोबारा सपा सरकार आई तो आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेकर उन्हें रिटर्न गिफ्ट दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हरदोई के लोगों ने दो होली खेलने की तैयारी कर ली है। पहली होली भाजपा की जीत की होली होगी, जिसकी तैयारी एक-एक बूथ पर करनी होगी। उन्होंने कहा कि याद कीजिए पांच साल पहले माफिया वादियों ने यूपी का क्या हाल बना दिया था, व्यापारियों को व्यापार करने में डर लगता था। 2014 से लेकर 2017 के बीच यूपी में इन परिवारवादियों ने एक भी काम में मेरा साथ नहीं दिया। इन लोगों ने ठान लिया था कि विकास का कोई काम नहीं करने देंगे। 2017 में आपने यहां डबल इंजन की सरकार बनाई। योगी सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि यह घोर परिवारवादी आपको बिजली नहीं बिजली का झटका देने को तैयार हैं, जिनके काले कारमाने अंधेरे में चलते थे वे अंधेरे का झटका देने को तैयार हैं। घोर परिवारवादी समाज में जातिवाद का जहर घोल रहे हैं, लेकिन कुर्सी के लिए वह अपनों से लड़ गए। जो कुर्सी के लिए अपनों से लड़ सकता है तो वह भला समाज का भला क्या करेगा। मेरी बात याद रखना कि हम सबने मां भारती का नमक खाया है, हिदुस्तान का नमक खाया है। हम सभी का परिश्रम मां भारती के लिए होना चाहिए, देश के लिए होना चाहिए। हम सभी का लक्ष्य गरीब की चिंता और कल्याण होना चाहिए। समाजवादी पार्टी पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में 2006 में काशी में धमाका हुआ संकट मोचन मंदिर में भी धमाका हुआ। तब सपा की सरकार यूपी में थी 2013 में सपा की सरकार सत्ता में आई तब शमीम अहमद आरोपी पर मुकदमे को वापस लिया था। ऐसे ही गोरखपुर में आतंकी हमला हुआ 2013 में सपा ने तारीक नाम के आरोपी पर केस वापस लिया था। अहमदाबाद बम धमाकों की सच्चाई देश के सामने लाने का कार्य मीडिया करे।

Related Articles

Back to top button