कोरोना से बड़ी राहत, मरीजों की संख्या में आयी कमी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देश में आज कोरोना महामारी से बड़ी राहत की खबर सामने आई है। नए मामले कम आने के साथ मृतकों की संख्या में भी भारी कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,051 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 206 लोगों की मौत हुई जो कल की तुलना में 400 कम है। रविवार को 24 घंटों में कोरोना से 673 लोगों की मौत हो गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 2.02 लाख सक्रिय मामले हैं। महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4.21 करोड़ हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 1.93 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,75,46,25,710 से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 8,31,087 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं देश में महामारी के शुरुआत से लेकर अब तक कुल 76,01,46,333 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।