पहलगाम आतंकी हमले पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर, मोहम्मद शमी ने कहा-हमारा समाज…
शमी ने इस हमले को लेकर कहा, “पहलगाम में हुए दुखद आतंकवादी हमले पर मुझे बहुत दुख है. इस क्रूर हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और परिवार बिखर गए.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है। आम नागरिकों के साथ-साथ खेल जगत से भी इस अमानवीय घटना के खिलाफ तीव्र प्रतिक्रयाएं सामने आई है। मोहम्मद शमी ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. साथ ही इस कठिन समय में एकजुट रहने की अपील की है.
पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश आहत है. वहीं क्रिकेट जगत ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक, कई मशहूर खिलाड़ी इस घटना की निंदा कर चुके हैं. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कड़ी कार्रवाई की भी मांग की. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस आतंकवादी घटना से दहल गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर दुख जताया और कहा कि इस तरह की घटनाएं हमारे देश के समाज को कमजोर बनाती हैं. उन्होंने इस कठिन समय में सभी देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की है.
शमी ने क्या कहा?
शमी ने इस हमले को लेकर कहा, “पहलगाम में हुए दुखद आतंकवादी हमले पर मुझे बहुत दुख है. इस क्रूर हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और परिवार बिखर गए. इस तरह की हिंसा ना केवल एक इंसान को निशाना बनाती है, बल्कि हमारे समाज के ताने-बाने को भी कमजोर करती है. इस कठिन समय में, हमें आतंकवाद की निंदा करने और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करने में एकजुट होना चाहिए. यह जरूरी है कि हम शांति के प्रति प्रतिबद्धता बनाए रखें. हमारी संवेदनाएं इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं और न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं.” 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना में करीब 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इस आतंकी हमले का शिकार ज्यादातर पर्यटक हुए हैं, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है.
विराट कोहली ने की न्याय की मांग
विराट कोहली ने हमले पर दुख जताया और न्याय की मांग की. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा, पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिलने और अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को शांति और शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. वहीं हार्दिक पंड्या ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा, पहलगाम से आई खबर से मैं स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं.
I am deeply saddened to address the tragic terrorist attack in Pahalgam. This heinous act has resulted in significant loss of innocent lives and has left families shattered. Such violence not only targets individuals but also undermines the fabric of our society. In these testing… pic.twitter.com/aQxHZgItxR
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) April 23, 2025
सचिन ने कही ये बात
सचिन ने कहा, पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए दुखद हमलों से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं. प्रभावित परिवार अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे होंगे. भारत और दुनिया इस अंधेरे समय में उनके साथ खड़ी है. हम जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं और न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं.



