मोहन चरण माझी होंगे ओडिशा के नए सीएम, साथ में दो नए डिप्टी सीएम भी बने
ओडिशा में नई सरकार के गठन को लेकर कवायदें तेज हो गई हैं. विधायक दल की बैठक में आज मुख्यमंत्री का चुनाव किया किया जाएगा. ऐसे में मोहन मांझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री बनेंगे।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: ओडिशा में नई सरकार के गठन को लेकर कवायदें तेज हो गई हैं. विधायक दल की बैठक में आज मुख्यमंत्री का चुनाव किया किया जाएगा। ऐसे में मोहन मांझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री बनेंगे। ओडिशा में भी बीजेपी ने एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला अपनाया गया है। ओडिशा के दो डिप्टी सीएम होंगे, जिनमें से एक महिला हैं। पार्वती फरीदा और केवी सिंह देव राज्य के डिप्टी सीएम होंगे।
आपको बता दें कि ओडिशा विधानसभा चुनाव में 24 साल के शासन को खत्म करने वाली भाजपा ने अपने मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है। ओडिशा के नए सीएम के रूप में विधायक दल की बैठक में मोहन मांझी के नाम पर मुहर लगा दी है। इसी के साथ केवी सिंह देव ओडिशा के डिप्टी सीएम होंगे।
जानिए सीएम की रेस में कौन-कौन?
सूत्रों का दावा है कि ब्रजराजनगर क्षेत्र से विधायक सुरेश पुजारी पर हैं, जो हाईकमान से दिल्ली आकार मुलाकात भी कर चुके हैं। ऐसे में पुजारी के अलावा, प्रदेश BJP अध्यक्ष मनमोहन सामल, केवी. सिंह एवं मोहन माझी भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं। लोकसभा चुनाव में राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से BJP ने यहां 20 पर जीत हासिल की है।