मुरादाबाद पुलिस अकादमी ने धूमधाम से मनाई वर्षगांठ
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मुरादाबाद स्थिति डॉ. बीआर अम्बेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी ने आज अपनी 121वीं वर्षगांठ तथा नामपद्धति की 25वीं रजत जयन्ती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर पुलिस अकादमी व भारतीय डाक विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक विषेश आवरण, एक पिक्चर पोस्ट कार्ड तथा विशेष विरूपण सील जारी किया गया। अकादमी के ऑडीटोरियम हाल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ. राजेन्द्र पाल सिंह व विशिष्ट अतिथि पोस्ट मास्टर जनरल बरेली संजय सिंह रहे।
बता दें कि मुरादाबाद स्थित प्रशिक्षण संस्थान स्वयं में एक लम्बा इतिहास समेटे हुए है। यह संस्थान एक साधारण पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के तौर पर प्रथमत: 1878 में प्रयागराज में स्थापित हुआ तथा वर्ष 1901 में मुरादाबाद के वर्तमान परिसर में अकादमी स्थानान्तरित हुई। इसकी ख्याति इतनी अधिक बढ़ गयी थी कि हैदराबाद, कोटा, ग्वालियर, कश्मीर, नेपाल, सिक्किम, बनारस, रामपुर, दिल्ली व अण्डमान निकाबेार आदि के पुलिस अधिकारी भी 1910 से यहॉ प्रशिक्षित होने लगे। 1934 में प्रशिक्षण संस्थान महाविद्यालय के तौर पर उच्चीकृत हुआ और वर्ष 1997 तक इसी रूप मेें कार्यरत रहा। उत्तर प्रदेश शासन ने 1997 में एक अकादमी का दर्जा देते हुए इसे भारत रत्न डॉ. बीआर अम्बेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी का नाम दिया। इसकी गिनती भारत की सर्वोच्च प्रशिक्षण अकादमियों में होती है। प्रशिक्षण की गुणवत्ता के आधार पर अकादमी को 2021 में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा यूनियन होम मिनिस्टरस् ट्राफी फॉर बेस्ट पुलिस ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूशन इन इण्डिया 2020-21 सेन्ट्रल जोन लेवल पर पुरस्कृत किया गया।