लखनऊ में दो हजार से ज्यादा पार्क तैयार योगाभ्यास करेंगे लोग
योग दिवस की तैयारियां पूरी, मंत्री भी होंगे शामिल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। योग दिवस पर कल मंगलवार को लखनऊ के दो हजार से अधिक पार्कों में सात लाख लोग योगाभ्यास करेंगे। योगभ्यास के लिए देश में कुछ जगहों को आईकान के रूप में चयन भी किया गया है, जिसमें लखनऊ में भी दो जगह चिंहित की गई है। इसमें राजभवन के अलावा रेजीडेंसी है।
राजभवन में योग दिवस पर राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं तो रेजीडेंसी में मंत्री और अधिकारी योग करते दिखेंगे। लखनऊ को सात लाख लोगों को योग शिविर से जोडऩे का लक्ष्य है। नगर निगम ने तीन लाख को विभिन्न योग शिविरों से जोड़ा है। नगर निगम ने अपने 22 सौ पार्कों में योग शिविर का इंतजाम किया है। मोबाइल फोन पर मैसेज करके लोगों को अपने नजदीक के पार्क में योग शिविर में शामिल होने को कहा गया। हर पार्क में एक अथवा दो योगाचार्यों और योग शिक्षकों को तैनात किया गया है।