पिता का केस लड़ रहे अधिवक्ता बेटे पर भी मुकदमा

सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव के बेटे हैं अधिवक्ता सुबोध

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर सिंह यादव के अधिवक्ता बेटे सुबोध यादव हाईकोर्ट में अपने पिता के मुकदमे की पैरवी कर रहे हैं। इसी बीच उन पर एक ही दिन में कई धाराओं में तीन एफआईआर दर्ज कर दी गयी है। इस पर अधिवक्ता सुबोध यादव ने प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं।
सुबोध यादव ने बताया कि उनके पिता तीन बार विधायक रहे हैं और इस बार भी विधान सभा चुनाव में एक लाख वोट पाकर बहुत कम अंतर से हारे हैं। इन दिनों वे गैंगस्टर की धारा में जेल में हैं। रामेश्वर सिंह यादव पर पहले भी तीन बार गैंगस्टर एक्ट लग चुका है। तीनों बार उन्हें कोर्ट से बाइज्जत बरी कर दिया गया था। रामेश्वर सिंह के जेल जाने के बाद भी उन पर पांच और मुकदमे दर्ज किये गए हैं। साथ ही इनके भाई जोगिन्दर यादव पर भी कई मुकदमे दर्ज किये गए हैं। सरकार ने इनकी संपति को भी नुक्सान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि वे पिता के केस की पैरवी हाईकोर्ट इलाहाबाद और लखनऊ बेंच में कर रहे हैं। अब उन पर 16 जून को तीन एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें 447, 323,147, 504, 506, 342 और हरिजन ऐक्ट शामिल हैं। सुबोध यादव का कहना है कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है।

Related Articles

Back to top button