सांसद इकरा हसन ने ADM पर लगाए गंभीर आरोप, मंडलायुक्त से की शिकायत

सांसद ने अपने आरोप में कहा कि एक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जब वह किसी मामले की जानकारी लेने एडीएम के कार्यालय पहुँचीं, तो उन्हें वहाँ से जाने के लिए कह दिया गया।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश की सांसद इकरा हसन ने सहारनपुर के अपर जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि ADM ने सांसद को अपने कार्यालय से बाहर जाने के लिए कहा।

इस घटनाक्रम के बाद इकरा हसन ने मंडलायुक्त अटल राय को इस मामले में लिखित शिकायत सौंपी है। सांसद ने अपने आरोप में कहा कि एक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जब वह किसी मामले की जानकारी लेने एडीएम के कार्यालय पहुँचीं, तो उन्हें वहाँ से जाने के लिए कह दिया गया।

सांसद ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया और प्रशासनिक व्यवस्था में “असम्मानजनक व्यवहार” का उदाहरण करार दिया।वहीं दूसरी ओर, एडीएम ने सांसद के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा, “मैंने किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं की है। जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह से निराधार और भ्रामक हैं।”इस पूरे मामले ने जिले में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। अब सभी की निगाहें मंडलायुक्त की जांच और आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कैराना सांसद इकरा हसन इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं. सांसद ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि एडीएम ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. एडीएम ने कथित तौर पर इकरा हसन से कहा, कार्यालय से बाहर जाइए. इसी के बाद एडीएम पर आरोप लगाते हुए सांसद ने सहारनपुर के मंडलायुक्त को इसकी शिकायत की है.

पूरा मामला बीती 1 जुलाई का है. जानकारी के अनुसार, कैराना सांसद इकरा हसन सहारनपुर की छुटमलपुर से नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एडीएम से मिलने गई थीं. तभी दोपहर 1 बजे एडीएम से संपर्क करने पर पता चला की वो अभी लंच के लिए गए हुए हैं. लंच के बाद इकरा हसन करीब 3 बजे एडीएम के कार्यालय पहुंचीं.

इकरा के साथ मौजूद छुटमलपुर की नगर पंचायत अध्यक्ष को एडीएम ने किसी मामले में डांट दिया था. इकरा हसन ने जब बीच में हस्तक्षेप किया तो एडीएम संतोष बहादुर ने इकरा हसन को कथित रूप से अपने कार्यालय से बाहर निकलने के लिए कह दिया. साथ ही यह भी कहा कि ये उनका दफ्तर है और वो कुछ भी कहने ओर करने के लिए स्वतंत्र है.

इकरा हसन ने ADM की शिकायत की
सपा सांसद इकरा हसन ने एडीएम की एक लिखित शिकायत सहारनपुर के मंडलायुक्त अटल राय के साथ-साथ प्रमुख सचिव नियुक्ति से भी की है. इसके अलावा एक शिकायत पत्र लखनऊ भी भेजा गया है. सपा सांसद की ओर से की गई शिकायत के बाद मंडलायुक्त ने पूरे मामले की जांच के आदेश डीएम सहारनपुर मनीष बंसल को दिए हैं.

ADM ने रखा अपना पक्ष
इकरा हसन की तरफ से मामले को उठाए जाने के बाद एडीएम संतोष बहादुर ने भी अपना पक्ष रखा है. एडीएम ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा, उन्होंने सांसद के साथ कोई भी अभद्रता नहीं की है, जो आरोप लग रहे हैं वो निराधार है.मामले के सामने आने के बाद डीएम सहारनपुर मनीष बंसल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी जन प्रतिनिधि के साथ सभ्यता से पेश आया जाए. वहीं, दूसरी तरफ मंडलायुक्त ने कहा, कैराना सांसद की तरफ से अभद्र व्यवहार की शिकायत की गई है. इस पर जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button