मुंबई 48वीं बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में

सेमीफाइनल में तमिलनाडु को दी मात

109 रन बनाने के साथ ही शार्दुल ठाकुर ने दोनों पारियों में लिए चार विकेट

 

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई ने तमिलनाडु को 70 रन से मात दी है। इसके साथ ही टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। ये 48वीं बार है जब मुंबई रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। निर्णायक मैच में मुंबई की भिड़ंत पहले सेमीफाइनल विजेता टीम से होगी।
पहला सेमीफाइनल मैच विदर्भ और मध्यप्रदेश के बीच खेला जा रहा है। वहीं रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला 10 मार्च से 14 मार्च के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा सकता है। सेमीफाइनल में शार्दुल ठाकुर ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने 109 रन बनाने के साथ ही दोनों पारियों में मिलकर 4 विकेट भी लिए। ऐसे में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मुकाबले की बात करें तो तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सभी विकेट खोकर 146 रन बनाए। विजय शंकर ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 43, एम मोहम्मद ने 17 और एस अजित राम ने 15 रन बनाए। मुंबई की ओर से तुषार देशपांडे ने 3 विकेट जबकि शार्दुल-तनुश कोटियन और मुशीर खान को 2-2 और मोहित अवस्थी को 1 सफलता मिली है। वहीं जवाब में मुंबई ने पहली पारी में शार्दुल ठाकुर (109) के शतक की बदौलत 378 रन बनाए। ठाकुर के अलावा तनुष कोटियन ने 89, मुशीर खान ने 55 और हार्दिक तमोरे ने 35 रन बनाए। तमिलनाडु की ओर से कप्तान साई किशोर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए। साथ ही कुलदीप सेन ने 2 और संदीप वारियर वॉशिंगटन ने 1-1 विकेट झटका। मुंबई के पास पहली पारी के आधार पर 232 रनों की बढ़त थी। ऐसे में मुंबई ने तमिलनाडु को फॉलोआ खेलने के लिए बुलाया। साथ ही रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा सकता है। एमसीए के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि, संभावना है कि वानखेड़े ही आयोजन स्थल होगा।

Related Articles

Back to top button