मेरी पार्टी ‘आपकी डिग्री’ जैसी नहीं है : उद्धव ठाकरे

  • मोदी के बयान पर शिवसेना यूबीटी का पलटवार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। पालघर लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार भारती कामदी के समर्थन में मुंबई के पास बोइसर में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया 300 का आंकड़ा पार कर भाजपा को हराएगा। शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फर्जी शिवसेना वाली टिप्पणी को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी पार्टी ‘आपकी डिग्री’ जैसी नहीं है।
पालघर लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना की उम्मीदवार भारती कामदी के समर्थन में मुंबई के पास बोइसर में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने यह भी दावा किया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया 300 का आंकड़ा पार कर भाजपा को हराएगा। ठाकरे ने कहा कि धरती पुत्रों के अधिकारों की लड़ाई के लिए बाल ठाकरे द्वारा बनाई गई शिवसेना को फर्जी कहा जा रहा है। यह आपकी डिग्री नहीं है, जिसे फर्जी कहा जाये। मोदी ने महाराष्ट्र में इस सप्ताह की शुरुआत में एक रैली के दौरान उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को फर्जी करार दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘इंडिया’ गठबंधन की सहयोगी द्रविड़ मुनेत्र कषगम सनातन को खत्म करने की बात कर रही है और सनातन धर्म को मलेरिया व डेंगू से जोड़ रही है। वहीं कांग्रेस और फर्जी शिवसेना उन्हीं लोगों को महाराष्ट्र में रैलियों के लिए बुला रही हैं। इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने के पीछे के मकसद पर सवाल उठाया और दावा किया कि हो सकता है कि कोई फाइल खोली गई हो। अब अचानक ऐसा कौन सा चमत्कार हो गया, ये तो हमें उनसे (राज ठाकरे) से पूछना चाहिए। आप अचानक पलट गए हैं और महाराष्टï्र के दुश्मनों का समर्थन कर रहे हैं, आप जनता को क्या बताएंगे? आखिर इसकी वजह क्या है? कौन सी फ़ाइल खोली गई है? उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे ने भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की राकांपा के सत्तारूढ़ गठबंधन को बिना शर्त समर्थन दिया।

Related Articles

Back to top button