NET ने जारी किया री-एग्जामिनेशन शेड्यूल

UGC NET 2024 की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी.

4PM न्यूज़ नेटवर्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने यूजीसी नेट परिक्षा की री-एग्जामिनेशन शेड्यूल जारी कर दी है. यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच दो-दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में करवाई जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहली शिफ्ट 9 -12 बजे तक चलेगी वहीं दूसरी शिफ्ट 3-6 बजे तक चलेगी. सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल रखी गई है.

इसके अलावा, एनटीए ने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्र के शहर की सूचना के संबंध में अधिसूचना परीक्षा से 10 दिन पहले एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in पर प्रदर्शित की जाएगी.

बता दें कि 18 जून को एनटीए ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया था कि उसने 9.08 लाख उम्मीदवारों के लिए यूजीसी नेट जून परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की है. हालांकि, एक दिन बाद शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसे ऐसी सूचनाएं मिली थीं कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है और परीक्षा रद्द कर दी गई है.

यूजीसी नेट 2024 के एडमिट कार्ड और अन्य जानकारी के बारे में प्रश्नों और नए अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए यूजीसी नेट के आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके देख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button