हादसे का शनिवार: सडक़ दुर्घटना में नौ ने गवांई जान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। शनिवार की सुबह हादसों के नाम रहा। अलग-अलग घटनाओं में कम से कम नौ लोगों की जान चली गई। जहां पहला हादसा उत्तराखंड के देहरादून में हुआ एक कार खाई में गिरी और तीन लोगों की जान चली गई। वहीं यूपी के बलरामपुर में दर्दनाक सडक़ हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। ये लोग उत्तराखंड से देवरिया जा रहे थे।

देहरादून: खाई में गिरी कार तीन की मौत, एक घायल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार को बड़ा सडक़ हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। मृतक और घायल को खाई से निकालने का काम चल रहा है। एसडीआरएफ टीम की राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, देहरादून के कालसी सहिया मोटर मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। कार में चार लोग सवार थे। तीन की मौत की जानकारी सामने आ रही है। एक घायल भी हुआ है। एक महिला व दो पुरुष की मौत, एक पुरुष घायल हुआ है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों और घायल को खाई से निकालने का काम किया जा रहा है। सभी घायल और मृतक दिल्ली और गाजियाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं।

बलरामपुर में दर्दनाक सडक़ दुर्घटना काल के गाल में समा गये छह लोग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बलरामपुर। उत्तराखंड से देवरिया जा रही कार प्रात: 2.30 बजे बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर बजाज चीनी मिल गेट के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे कार सवार छह लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है।
बताया जाता है कि देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाने के बंकुल गांव निवासी सोनू शाह परिवार के साथ कार से उत्तराखंड से देवरिया जा रहे थे। बलरामपुर से उतरौला मार्ग पर शुक्रवार की रात जब वह श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के बजाज चीनी मिल गेट के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।इसके बाद टक्कर मारने वाला वाहन भाग निकला। वहीं, कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार सोनू समेत परिवार के छह अन्य की मौत हो गई। रात में गश्त से लौट रही पुलिस टीम ने जब क्षतिग्रस्त कार को देखा तो आननफानन में कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई। मृतकों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। एसओ विपुल पांडेय ने बताया कि एक की पहचान हो गई है। उसके परिजनों को जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि सभी परिवार के ही सदस्य है। परिजन आ रहे हैं। इसके बाद स्थिति साफ हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button