अब श्रीलंकाई चीतों का शिकार करेगी टीम इंडिया

27 जुलाई से शुरू होगा दौरा

  • तीन टी-20 और तीन वनडे मैच होंगे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत का जिम्बाब्वे दौरा सुखद रहा और शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 टी20आई सीरीज को 4-1 से जीत लिया। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए इस टी20आई सीरीज के बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी। जहां दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले जाएंगे। इनमें तीन टी20आई मैच जबकि 3 वनडे मैच होंगे। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टी20टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा जबकि वनडे टीम पूरी तरह से बदली नजर आएगी।
टी20 सीरीज की बात करें तो इसमें हो सकता है कि टीम की कमान हार्दिक पंड्या के कंधों पर हो जबकि वनडे सीरीज में केएल राहुल कप्तान की भूमिका में रहे। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है ऐसे में ये सभी इस दौरे पर नजर नहीं आएंगे। भारत और श्रीलंका के बीच पहले 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला 27 जुलाई से होगा जबकि दूसरा मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा। इस सीरीज का तीसरा मैच 30 जुलाई को होगा। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुआत 2 अगस्त से होगी। जबकि वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त को तो वहीं तीसरा मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। श्रीलंका दौरे पर टी20 मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे जबकि वनडे मैचों का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से होगा।

भारत-श्रीलंका सीरीज

पहला टी20 मैच- 27 जुलाई, पल्लेकेले, शाम 7 बजे, दूसरा टी20 मैच- 28 जुलाई, पल्लेकेले, शाम 7 बजे, तीसरा टी20 मैच- 30 जुलाई, पल्लेकेले, शाम 7 बजे, भारत-श्रीलंका वनडे मैचों का शेड्यूल, पहला वनडे मैच- 2 अगस्त, कोलंबो, दोपहर 2.30 बजे, दूसरा वनडे मैच- 4 अगस्त, कोलंबो, दोपहर 2.30 बजे, तीसरा वनडे मैच- 7 अगस्त, कोलंबो, दोपहर 2.30 बजे।

Related Articles

Back to top button