अब प्रदेश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, मचा हड़कंप
24 घंटे में मिले 11089 नए केस, संक्रमण दर 5.4 फीसदी
अधिकांश रोगी होम आइसोलेशन में, स्वास्थ्य विभाग चिंतित
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढऩे लगी है। मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 11089 नए केस मिले हैं। चौबीस घंटे में संक्रमितों की संख्या में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना की रफ्तार से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 2.05 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक कुल 9.50 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। अब सक्रिय केस बढ़कर 44466 हो गए हैं। इसमें से 43050 होम आइसोलेशन में हैं यानी 97 प्रतिशत मरीज घर पर अपना इलाज करा रहे हैं। 1461 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं। पांच मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इसमें आजमगढ़, गोंडा, मुरादाबाद, मेरठ व कानपुर एक-एक मरीज की मौत हुई है। अब तक कुल 17.56 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.89 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा 1829 नए संक्रमित गाजियाबाद में मिले हैं। गौतम बुद्ध नगर में 1680, लखनऊ में 1444, मेरठ में 905 और वाराणसी में 436 नए केस मिले हैं।
पांच जिलों में 60 फीसदी मरीज
प्रदेश में कोरोना के कुल 44466 मरीज हैं। इसमें से 60 प्रतिशत मरीज सिर्फ पांच जिलों में हैं। इन जिलों में 26199 मरीज हैं। इसमें गौतमबुद्ध नगर में 7335, गाजियाबाद में 6347, लखनऊ में 6070, मेरठ में 4443 व वाराणसी में 2004 रोगी हैं।