इस दिन ताजमहल में एंट्री होगी फ्री

Entry will be free in Taj Mahal on this day

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

ताजमहल अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मिसाल है। लोग तेज के दीदार करने दूर दूर देशों से आते हैं। अगर आप तेज गए हैं तो आपको पता होगा कि उसके लिए आपको एंट्री फीस देनी पड़ती है। लेकिन इस हफ्ते आपके के लिए एक उपहार है कि अब जब ताजमहल जाएंगे तो इसके लिए आपको कोई एंट्री फीस नहीं देनी पड़ेगी। मुगल शहंशाह शाहजहां के उर्स में दूसरे दिन शनिवार को मुख्य मकबरा स्थित शाहजहां व मुमताज की मुख्य कब्रों पर संदल चढ़ाया गया। दोपहर दो बजे तहखाना खोला गया। इसके बाद उर्स कमेटी व भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से संदल चढ़ाया गया। दोपहर दो बजे से स्मारक में पर्यटकों को नि: शुल्क प्रवेश दिया गया। रविवार को सुबह से शाम तक स्मारक में प्रवेश निश्शुल्क मिलेगा। चादरपोशी रविवार को सुबह से शाम तक होगी। इसमें आकर्षण का केंद्र खुद्दाम ए रोजा कमेटी द्वारा चढाई जाने वाली 1478 मीटर लम्बी सतरंगी चादर रहेगी। पिछले वर्ष उर्स में 1381 मीटर लम्बी चादर चढ़ाई गई थी। इससे पहले ताजमहल में शुक्रवार को शहंशाह शाहजहां के 368वें उर्स की शुरुआत गुस्ल की रस्म के साथ हुई। दोपहर दो बजे के बाद मुख्य मकबरे के तहखाना में स्थित शाहजहां व मुमताज की मुख्य कब्राें को खोल दिया गया। स्मारक में प्रवेश नि: शुल्क रहा। वहीं, उर्स कमेटी ने कब्रों को खोले जाने में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा विलंब किए जाने पर नाराजगी जताई।

Related Articles

Back to top button