उमर अब्दुल्ला ने BJP पर साधा निशाना, राम मंदिर को लेकर कही बड़ी बात

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनावों के बीच भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अब्दुल्ला ने सीएए को लेकर कहा कि यह सिर्फ मजहब के नाम पर लाया गया है। संविधान में कहां लिखा है कि आप मजहब के नाम पर कोई कानून ले आएं? राम मंदिर का इस्तेमाल करके बीजेपी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ाने का फैसला पार्टी ने किया है। इसलिए मैं खुद लड़ रहा हूं। मैं जीत को लेकर आश्वस्त हूं लेकिन इलेक्शन को हल्के में नहीं ले रहा। मैं किसी भी चुनाव को आसान नहीं समझता, मैं कॉन्फिडेंट हूं, लेकिन ओवर कॉन्फिडेंट नहीं।

आर्टिकल 370 है इस बार का सबसे बड़ा मुद्दा: उमर

अब्दुल्ला ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बीजेपी के फैसले को लेकर कहा कि यह इस बार चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है। लोग इसे ध्यान में रखकर वोट करेंगे। उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी से गठबंधन तोड़ने के लिए पीडीपी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पीडीपी से गठबंधन इसलिए टूटा क्योंकि पीडीपी ने डीडीसी फॉर्मूला पार्लियामेंट नहीं माना। हमने कांग्रेस से बोला था कि अगर पीडीपी इस बार हमारी मदद करती है तो हम विधानसभा ने उनके साथ सीट शेयरिंग करेंगे।

कश्मीर के लोग भरे बैठे हैं: अब्दुल्ला

नेकां नेता ने आगे कहा कि कश्मीर के लोग दिल के अंदर भरे बैठे हैं और वो तब फटेगा जब वे इस बार वोट करेंगे। नरेंद्र मोदी सरकार ने हमसे हमारा हक छीना। चुनाव की बात करके पीएम कोई अहसान नहीं कर रहे हैं। यह पहले क्यों नहीं कराया, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव क्यों।

अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा अगर विकास की बात करती है तो खुद कहां है भाजपा? वह जम्मू कश्मीर में क्यों सज्जाद लोन और आज़ाद के माध्यम से लड़ रही है। उन्होंने गुलाम नबी आजाद पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कहने पर ही आजाद चुनाव लड़ रहे हैं, नहीं तो इतना बड़ा नेता ऐसा क्यों करता।

Related Articles

Back to top button