ओमप्रकाश राजभर सूट-बूट में गेंहू काट रहें-राजीव राय

देश में जब भी कोई चुनाव आता है तो नेताओं का ड्रामा भी शुरू हो जाता है...जो नेता पांच साल तक जनती की सुध नहीं लेते

4PM न्यूज़ नेटवर्क : देश में जब भी कोई चुनाव आता है तो नेताओं का ड्रामा भी शुरू हो जाता है…जो नेता पांच साल तक जनती की सुध नहीं लेते , देखने तक नहीं जाते की जिस जनता ने उन्हें वोट किया है वो किस हाल में, क्या क्या सुविधाएं उनको मिल रही है क्या नहीं मिल पा रही हैं, जिनको कोई फिक्र नहीं होती वो फिक्र करते हैं चुनाव के समय…जी हाँ चुनाव के समय गरीब के घर बैठ कर खाना भी खा लेंगे उनके पैर भी छू लेंगे….और तो और कुछ तो चुनाव में किसान तक बन जाते हैं….जी हाँ, यूपी की राजनीति का एक चर्चित चेहरा सुभासपा के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर का हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो खेत में गेहूं काटते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद वो विपक्ष के निशाने पर है, कई लोग उनको ड्रामेबाज बता रहे हैं, तो कई लोग कह रहे हैं कि उनका बेटा चुनाव लड़ रहा है इसलिए वो ये सब नौटंकी कर रहे हैं….मतलब चुनाव क्या क्या नहीं कराता है….अब ओमप्रकाश राजभर के गेहूं काटने को लेकर घोसी से सपा प्रत्याशी राजीव ने तंज कसा है….राजीव राय ने कहा कि, क्षेत्र में जनता दौड़ा रही है और ओमप्रकाश भागकर खेतों में पांच हजार का जूता, सूट बूट पहनकर गनर के साथ अपना वीडियो बनवा रहे है और डाल रहे है….राजभर समाज हिसाब मांग रहा है….सिर्फ ओमप्रकाश राजभर पर ही नहीं बव्कि उनके बेटे और घोसी से प्रत्याशी अरविंद राजभर पर भी उन्होंने तंज कसा…हाल ही में अरविंद राजभर का जो वीडियो वायरल हुआ था जिसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अरविंद राजभर से माफी मंगवाई थी उस वीडियो को लेकर भी राजीव राय ने तंज कसते हुए कहा कि राजभर ने अपने बेटे की जीत के लिए उठक बैठक कराकर पूरे राजभर समाज का अपमान कराया है..

मैंने यह सब काम करके छोड़ दिया है-राजभर

बता दें कि घोसी से ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को एनडीए से प्रत्याशी बनाया गया है, जिसके लिए ओमप्रकाश राजभर दिन रात एक किए हुए हैं…सूट बूट पहन कर सुरक्षा के घेरे में एक किसान गेहूं काटता हुआ, ऐसा किसान तो आपने कभी नहीं देखा होगा….कुछ देर की वीडियो बन जाए जनता में ये संदेश चला जाए की साहब जमीन से जुड़े नेता हैं, लेकिन साहब का ये ढोंग सिर्फ चुनात तक है….बता दें कि ओम प्रकाश राजभर घोसी लोकसभा क्षेत्र के रतनपुरा गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे….प्रचार के दौरान ओम प्रकाश राजभर अचानक अपना काफिला रोककर एक खेत में पहुंच जाते हैं…देखा कि कुछ लोग खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे….इसके बाद राजभर भी हंसिया लेकर गेहूं काटने लगते हैं….वीडियो में राजभर यह कहते सुने गए, “मैंने यह सब काम करके छोड़ दिया है….

सोशल मीडिया पर लोग कस रहे तंज 

बता दें कि घोसी लोकसभा से एनडीए गठबंधन की तरफ से ओमप्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है….और सपा ने यहां से राजीव राय को चुनाव मैदान में उतारा है..इसलिए को दिखाने के लिए अपने बेटे को जिताने के लिए राजभर साहब किसान बन गए…. वहीं इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं….. ब्रजेश नाम के यूजर लिखते हैं कि , जब से घोसी की जनता ने ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर के हारने की बात कही है तब से ओमप्रकाश राजभर की हालत बहुत ही ज्यादा खराब है, घोसी चुनाव के दौरान अपने काफिले को अचानक रोक कर चुनाव हारने के डर से लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए गेहूं काटने लगते हैं….. अतुल यादव लिखते हैं कि , हेमा मालिनी की राह पर यूपी के बड़बोले नेता ओमप्रकाश राजभर, बात बेटे के भविष्य की है तो देखिए कितनी मेहनत से गेहूँ की कटाई कर रहे हैं….

Related Articles

Back to top button