नए साल की पहली सुबह सामूहिक हत्याकांड से दहला लखनऊ, होटल के कमरे में मिलीं पांच लाशें, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का लखनऊ शहरज् यहां नए साल में ऐसी दर्दनाक और खूनी वारदात को अंजाम दिया गया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. दरअसल, यहां एक होटल में 5 लोगों की लाश मिली. पांचों एक ही परिवार की महिलाएं थीं. हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि उन्ही के परिवार के सदस्य ने अंजाम दिया, जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. परिवार दो दिन पहले आगरा से लखनऊ पहुंचा था.
30 दिसंबर को परिवार ने होटल शरणजीत में कमरा किराए पर लिया. सोमवार सुबह होटल स्टाफ ने जब कमरे में बिखरी पांच लाशें देखीं तो उनकी चीख निकल गई. फौरन इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई. आरोपी भी उस वक्त कमरे में ही मौजूद था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिर आरोपी ने हत्याकांड की पूरी कहानी सुनानी शुरू की.
आरोपी का नाम अरशद है. मृतकों में अरशद की मां अस्मा और चार बहनें आलिया (उम्र 9 वर्ष), अल्शिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) शामिल हैं. वहीं, अरशद के पिता फिलहाल मौके से फरार हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भी इस हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं. पुलिस की टीम अरशद के पिता की तलाश में जुटी है.
जॉइन्ट सीपी बबलू कुमार ने बताया- अरशद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसे आगे की पूछताछ जारी है. होटल शरणजीत के स्टाफ ने हमें हत्याकांड की सूचना दी थी. आरोपी अरशद के पिता को भी ढूंढा जा रहा है. हो सकता है कि उनका भी इस हत्याकांड में कोई हाथ हो. जब अरशद के पिता की गिरफ्तारी होगी, तभी इस बात की पुष्टि हो पाएगी. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से सभी सबूत इक_ा कर लिए हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. सभी के हाथ और गले पर धारधार हथियार से हमले के निशान मिले हैं.
मामला थाना नाका थानाक्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, होटल शरणजीत में अरशद नाम के युवक ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी. हत्या करने की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह बताया है. हालांकि सच क्या है. इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है.
डीसीपी रवीना त्यागी ने कहा, ‘आज होटल शरणजीत के एक कमरे में पांच लोगों के शव मिले. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आगरा निवासी करीब 24 वर्षीय अरशद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती पूछताछ में ही उसने हत्या की बात कुबूल की. उसने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने अपनी चार बहनों और मां की हत्या कर दी. होटल वालों से भी पूछताछ की जा रही है. आगे की जांच जारी है.’

Related Articles

Back to top button