क्रिसमस के मौके पर कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसे
On the occasion of Christmas, Congress took a jibe at the central government on the issue of inflation.
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। शनिवार को क्रिसमस के मौके पर कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसे। कांग्रेस ने एक के बाद कई ट्वीट करते हुए सरकार पर तीखे हमले किए। अपने ट्वीट में कांग्रेस ने तेल की बढ़ती कीमतों पर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “भगवान का शुक्र है कि सेंटा बिना पहियों की गाड़ी की सवारी करते हैं, उन्हेंने फ्यूल की भारी कीमत चुकाने की जरूरत नहीं है।”
Imagine dashing through the snow at Rs.95/litre. pic.twitter.com/oIlqKGaQbe
— Congress (@INCIndia) December 25, 2021
कांग्रेस ने शनिवार को क्रिसमस पर कई ट्वीट के साथ मोदी सरकार पर जबरदस्त अंदाज में कटाक्ष किया। अपने एक और ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा कि “जिंगल बेल्स… जिंगल बेल्स जिंगल ऑल द वे। ओह, चीजें खरीदने में क्या मजा आएगा, अपनी सारी बचत को आपसे दूर है। बता दें कि कांग्रेस पिछले कुछ वक्त से महंगाई को लेकर सरकार पर हमलावर हो रही है। हाल ही में कांग्रेस ने जयपुर में महंगाई हटाओ रैली की थी, जिसमें महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मोदी सरकार को जमकर घेरा।
Jingle bells… Jingle bells…
Jingle all the way.
Oh what fun it would be to buy things…
without burning all your savings away. pic.twitter.com/8yEvnHTmR7— Congress (@INCIndia) December 25, 2021