विश्व पर्यावरण दिवस पर बिहार सरकार का हरित संकल्प, प्रदेशभर में चला वृक्षारोपण अभियान

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिहार सरकार ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए प्रदेशभर में वृक्षारोपण अभियान चलाया।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिहार सरकार ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए प्रदेशभर में वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सरकार ने हरित बिहार का संकल्प लेते हुए व्यापक स्तर पर पौधारोपण कराया।

शिक्षा विभाग समेत विभिन्न सरकारी विभागों ने इस अभियान में भाग लिया। शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस मौके पर हार्दिक शुभकामनांए दी गईं और उन्हें अपने-अपने स्तर पर पर्यावरण संरक्षण मिशन को सफल बनाने की अपील की गई। इस कड़ी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने पटना के जे.पी.गंगा पथ पर पौधारोपण किया।
उन्होंने कहा हरित बिहार केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक संकल्प है। सरकार इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है। प्रदूषण को दूर करने के लिए पर्यावरण की रक्षा और हरियाली को बढ़ावा देना बेहद आवश्यक है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी स्थानीय प्रशासन और सरकारी कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। आम नागरिकों से भी अपील की गई कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाएं।

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नीतीश कुमार सरकार ने हरित बिहार का संकल्प लिया है. इस मौके पर बिहार सरकार के कई विभागों की ओर से जगह जगह पौधे लगाए गए हैं. इसी सिलसिले में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने भी जे.पी. गंगा पथ पर पौधारोपण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरित बिहार एक संकल्प है. सरकार इस दिशा में गंभीरता से काम कर रही है. प्रदूषण दूर करने के लिए पर्यावरण और हरियाली का ख्याल रखना जरूरी है.

वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिहार सरकार की ओर से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. प्रदेश के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई और अपने अपने क्षेत्र में इस मिशन को कामयाब बनाने की अपील की गई. डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा कि बिहार के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों को हरित और स्वच्छ बनाने में विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर सक्रिय योगदान दें. उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षारोपण के इस मौसम को एक त्यौहार की तरह मनाएं. यह समय पौधारोपण के लिए सबसे उपयुक्त है.

पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने की अपील
उन्होंने कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक पौधे लगाएं और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं. डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षा विभाग पर्यावरणीय चेतना को शिक्षा प्रणाली से जोड़ते हुए छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Related Articles

Back to top button