उत्तराखंड में एक बार फिर ‘पुष्कर राज’, आठ मंत्रियों ने भी ली शपथ

'Pushkar Raj' once again in Uttarakhand, eight ministers also took oath

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

देहरादून । पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने  मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शप​थ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। देहरादून परेड ग्राउंड में हुए कार्यक्रम में कई कैबिनेट के मंत्रियों ने भी शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 विधायकों ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। चंदन राम दास, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, गणेश जोशी, प्रेम चंद्र अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, धन सिंह रावत धामी सरकार में मंत्री बनाए गए हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी रितू खंडूरी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।

शपथ ग्रहण के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कल 24 मार्च को हमारी पहली कैबिनेट बैठक होगी। आगामी दशक उत्तराखंड का होगा, और हम इसे एक बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं। हम अपने राज्य के विकास के लिए आज से काम शुरू करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button