सिर्फ सपा ही बीजेपी को हरा सकती है : इमरान मसूद
- इमरान मसूद के बयान से कांग्रेस पार्टी की बढ़ी टेंशन
सहारनपुर। कांग्रेस के राष्टï्रीय सचिव और दिल्ली प्रभारी इमरान मसूद के एक बयान से सूबे की सियासी हलचल बढ़ गई है। इमरान मसूद के इस बयान से उनके समाजवादी पार्टी में जाने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। हालांकि इमरान का कहना है कि वे पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस में हैं और विरोधी ऐसी बातें फैला रहे हैं। दरअसल, इमरान मसूद ने बयान दिया है कि यूपी में बीजेपी को हराने का माद्दा सिर्फ समाजवादी पार्टी में है। इमरान मसूद के मुताबिक समाजवादी पार्टी का वोट बैंक अन्य विपक्षी पार्टियों से कहीं ज्यादा है। इमरान मसूद से जब ये पूछा गया कि यूपी में कांग्रेस प्रियंका गांधी के चेहरे पर चुनावी मैदान में है तो इस सवाल का भी इमरान ने चौंकाने वाला जवाब दिया। इमरान का कहना है प्रियंका गांधी यूपी में लगातार डेढ़ साल से जमीन पर रहकर जनता से उनका दु:ख दर्द बांट रही हैं और मेहनत कर रही हैं, लेकिन फिर भी हमारे वोटरों का झुकाव कहीं और है। इसलिए सपा और कांग्रेस को एक होकर चुनाव लड़ना चाहिए। सपा के फेवर में इमरान मसूद के इस बयान से अटकलें तेज हैं कि वे जल्द ही कांग्रेस छोड़ सकते हैं। कई दिनों से इस बात की चर्चा भी आम हो चुकी है कि इमरान मसूद कांग्रेस को अलविदा कर जल्द ही साइकिल की सवारी करेंगे।
चुनाव जीते तो देहरादून नहीं, गैरसैंण को बनाएंगे राजधानी
देहरादून। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वादों, दावों और घोषणाओं का सिलसिला चरम पर पहुंचता दिख रहा है। कांग्रेस ने एक बड़ा ऐलान करते हुए देहरादून से राजधानी हटाकर गैरसैंण में स्थायी राजधानी बनाए जाने की घोषणा करते हुए उत्तराखंडी भावनाओं की कद्र करने की कोशिश की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा अगर कांग्रेस को सत्ता मिली तो सबसे पहले किए जाने वाले कामों में गैरसैंण को उत्तराखंड की स्थायी राजधानी बनाया जाना शामिल है। हम इस वचनबद्धता के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। दसौनी ने कहा गैरसैंण राज्य के लिए लड़े आंदोलनकारियों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए अगर सरकार बनी तो गैरसैंण के साथ अस्थायी राजधानी का टैग हटाया जाएगा।