संसद में जोरदार हंगामा, विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा
टीएमसी की वोटर लिस्ट पर चर्चा की मांग

- राज्यसभा में मणिपुर बजट पर वार-पलटवार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। होली के अवकाश के बाद संसद के बजट सत्र की कार्यवाही फिर शुरू हुई। आज लोकसभा में कई अहम प्रस्ताव पेश हुए, जिनमें विभिन्न स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट भी शामिल हैं। भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह और सपा सांसद विरेंद्र सिंह रक्षा मामलों की स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश की। साथ ही सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मामलों की स्टैंडिंग कमेटी भी आज अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश कर सकती है। टीएमसी संसद के बजट सत्र में मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है। बीते दिनों इसे लेकर सदन में हंगामा भी हुआ। सोमवार को भी टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में वोटर लिस्ट के मुद्दे पर चर्चा की मांग की।
ब्रायन ने लिखा कि चार दिन के बाद संसद में आज फिर से काम होगा। विपक्ष एक ऐसे मुद्दे पर चर्चा चाहता है, जो लोकतंत्र का मुख्य आधार है। क्या सरकार इस पर चर्चा के लिए तैयार है? वहीं 12 मार्च को राज्य सभा में मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी पर खासा हंगामा हुआ था। ऐसे में आज भी उस पर हंगामा हो सकता है। लोकसभा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की डीएमके सांसदों पर की गई टिप्पणी पर भी काफी बवाल हुआ था। ऐसे में नई शिक्षा नीति में तीन भाषा विवाद पर भी हंगामे के आसार हैं। खरगे से लेकर सोनिया तक हर किसी ने जोड़े हाथ, जब अस्पताल से ठीक होकर राज्य सभा पहुंचें उपसभापति धनखड़सदन में जहां आमतौर पर गहमागहमी का माहौल देखने को मिलता है, वहां का नजारा एकदम बिल्कुल अलग था. वजह थी कि सभापति अस्पताल से लौटने के बाद आज फिर से सदन की कार्यवाही का जिम्मा संभाल रहे थे।
स्वस्थ होकर रास पहुंचे धनखड़, खरगे व सोनिया ने किया स्वागत
स्वस्थ होने के बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज फिर से अपनी जिम्मेदारी संभाल ली और राज्यसभा की कार्यवाही का संचालन किया।संसद के ऊपरी सदन राज्य सभा में सोमवार को माहौल बिल्कुल जुदा था। सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्षी नेताओं के बीच अक्सर चलने वाली नोकझोंक गायब थी। दरअसल अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ पहली बार राज्य सभा में आए तो सभी सांसदों ने हाथ जोडक़र उनका अभिवादन किया. नेता सदन जेपी नड्डा और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान खरगे ने सभापति से कहा कि उन्हें लग रहा था कि वे पांच-छह दिन बाद ही सदन में आएंगे, लेकिन जिस तरह से वह आज ही आ गए, वह हैरान हैं यह उनकी काम के लिए प्रति लगन को ही दिखाता है।
वक्फ बोर्ड संशोधन से गरीब और पसमांदा मुसलमानों को फायदा : दिनेश शर्मा
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर कहा, ये आधारहीन लोग हैं। इन्हें न तो जनता का समर्थन है और न ही मुस्लिम समुदाय का। मुस्लिम समुदाय जानता है कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। अगर वक्फ बोर्ड संशोधन होता है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा पसमांदा मुसलमानों, गरीब और पिछड़े वर्ग के मुसलमानों को मिलेगा।
वक्फ विधेयक को लेकर अब भी कई शिकायतें और आशंकाएं : मनोज झा
सांसद मनोज झा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर कहा, वक्फ विधेयक को लेकर कई शिकायतें और आशंकाएं हैं। जेपीसी ने बहुत ही सीमित दायरे में पूरे विमर्श को रखा है।
नए सिरे से सीबीआई जांच की याचिका खारिज
- सुप्रीम कोर्ट ने पीडि़ता के माता-पिता को कलकत्ता हाईकोर्ट जाने की दी अनुमति
- कोलकाता रेपकांड मामला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में एक नए घटनाक्रम में सुप्रीम कोर्ट ने पीडि़ता के माता-पिता को कलकत्ता उच्च न्यायालय जाने की अनुमति दे दी है। पूरा मामला कोलकाता स्थित चिकित्सा संस्थान के परिसर में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुखद बलात्कार और हत्या से संबंधित है। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता, पीडि़ता के माता-पिता, कलकत्ता उच्च न्यायालय के समक्ष अपनी याचिका को आगे बढ़ाने के लिए स्वतंत्र हैं। अदालत ने इस स्तर पर नए सिरे से सीबीआई जांच के लिए कोई निर्देश जारी करने से परहेज किया और आगे के विचार के लिए कानूनी पाठ्यक्रम को राज्य न्यायपालिका को वापस भेज दिया।
वरिष्ठ अधिवक्ता करुणा नंदी ने पीडि़ता के परिवार का प्रतिनिधित्व किया। सीबीआई की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने एजेंसी का पक्ष रखा। इस महीने की शुरुआत में पीडि़ता के लिए न्याय की मांग को लेकर कोलकाता में दो रैलियां आयोजित की गई थीं। जघन्य अपराध के सात महीने पूरे होने पर नागरिक समाज के एक वर्ग द्वारा आयोजित रैलियों में 1 मार्च को विरोध प्रदर्शन के दौरान शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के वाहन की चपेट में आने से जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में एक छात्र के घायल होने की भी निंदा की गई। दोनों रैलियां हाजरा क्रॉसिंग और एस्प्लेनेड से शुरू होकर रवींद्र सदन में एकत्रित हुईं।
प्रदेश में झमाझम बारिश, पारा लुढ़का
- लखनऊ में सुबह-सुबह बरसी फुहारें, कई जगह बादल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सोमवार की सुबह लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हुई। इस बारिश से मौसम बदल गया। कई जिलों में बादलों की छाए रहने की खबर है। मौसम के इस बदलाव से तेजी से बढ़ रही गर्मी में ब्रेक लगा। राजधानी में सुबह छह बजे के करीब अलग-अलग इलाकों में हल्की से भारी बारिश हुई। बिजली की कडक़ और चमक के साथ हुई इस बारिश ने तापमान गिरा दिया है।
मार्च के पहले पखवाड़े में अप्रत्याशित गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। दूसरे पखवाड़े के पहले दिन रविवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुई बूंदाबांदी और बादलों की मौजूदगी से अगले दो दिन तक पारे में हल्की गिरावट आने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 17 से 20 मार्च तक मौसम शुष्क रहने वाला है।
बंगाल की खाड़ी से चलीं पूर्वा हवा
राजद विधायक मुकेश रौशन ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में अपराधी बेखौफ हो चुके है। पहले आम लोगों को निशाना बनाते थे अब तो सीधे पुलिस की ही हत्या कर रहे हैं। सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम है।
बिहार विस में विपक्ष का नीतीश पर प्रहार
- कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर एनडीए सरकार को घेरा
- किसी भी स्थिति में अपराधी बक्शे नहीं जाएंगे : बचौल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। होली की छुट्टियों के बाद फिर से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है। आज प्रश्नोत्तर काल में अरुण शंकर प्रसाद, हरि भूषण ठाकुर बचौल और सुधांशु शेखर से प्राप्त ध्यानाकर्षण सूचना पर पंचायती राज विभाग की ओर से वक्तव्य दिया जाएगा। इधर, विपक्ष राज्य में बढ़ते अपराध, पुलिसकर्मियों पर हमले, बीपीएससी 70वीं परीक्षा, कार्यपालक सहायक और रसोईया के वेतन के मुद्दे पर सरकार को घेरा। विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा सभा परिसर में नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इधर, सत्ता पक्ष के विधायक लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की होली पर किए गए बयान और गतिविधियों को लेकर राष्टï्रीय जनता दल (राजद) को घेरा। साथ ही बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए योगी मॉडल लागू करने की बात कही।
बिहार में होली और रमजान के दौरान अपराधी घटनाओं को लेकर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार में पूर्ण रूप से सुशासन की सरकार है और हर घटना पर सरकार और पुलिस प्रशासन की पूरी नजर है किसी भी स्थिति में अपराधी बक्शी नहीं जाएंगे।
एनडीए सरकार में अपराधी बेखौफ : मुकेश रौशन
राजद विधायक मुकेश रौशन ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में अपराधी बेखौफ हो चुके है। पहले आम लोगों को निशाना बनाते थे अब तो सीधे पुलिस की ही हत्या कर रहे हैं। सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम है।
बिहार सरकार रोजगार देने में पूरी तरह विफल : कन्हैया कुमार
बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे को लेकर कांग्रेस की युवा इकाई ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी सिलसिले में इंडियन यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण के ऐतिहासिक भितरवा आश्रम से की। इस यात्रा का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया कुमार, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और प्रदेश प्रभारी कृष्ण अलावरू कर रहे हैं। यात्रा की शुरुआत से पहले कन्हैया ने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में पढ़ाई, कमाई, दवाई और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव है। उन्होंने कहा कि अब तो हालात यह हैं कि बिहार के लोगों को हनीमून मनाने तक के लिए राज्य से बाहर जाना पड़ता है। कन्हैया ने बिहार में परीक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार और सरकारी तंत्र की विफलता पर कहा कि पहले के जमाने में डाकखानों से लव लेटर लीक होते थे, अब बिहार में हर प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है।
महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र पर कोहराम
- विहिप की धमकी, कांग्रेस का आरोप- ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही बीजेपी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र में इन दिनों मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर हंगामा जारी है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग कर रहे हैं। ये संगठन राज्य सरकार पर दबाव बना रहे हैं। वहीं कांग्रेस इसे असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश बताकर राज्य सरकार पर निशाना साध रही है। तेलंगाना से भाजपा विधायक टी राजा सिंह औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर खासे मुखर हैं और वे लगातार इस मुद्दे को विभिन्न मंचों पर उठा रहे हैं।
पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में टी राजा सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र के हिंदू चाहते हैं कि औरंगजेब की कब्र को राज्य से हटाया जाए। कब टूटेगी औरंगजेब की कब्र? अब मेरे दो ही उद्देश्य हैं, एक भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना और दूसरा औरंगजेब की कब्र हटाना। नागपुर में विश्व हिंदू परिषद के महाराष्टï्र और गोवा के क्षेत्र मंत्री गोविंद शेंदे ने कहा कि आज हम इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। औरंगजेब छत्रपति संभाजी महाराज को 40 दिनों तक तड़पाकर मारा। अगर कोई उस निर्दयी शासक की पूजा करता है और उसे अपना हीरो मानता है तो यह स्वीकार्य नहीं है। हमारी मांग है कि गुलामी के प्रतीक को हटाया जाए। क्यों उससे जुड़ा कोई भी प्रतीक यहां होना चाहिए?
महाराष्ट्र में हालात तनावपूर्ण कानून व्यवस्था तबाह : अतुल
कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल का कहना है कि महाराष्टï्र में हालात तनावपूर्ण हैं। कानून व्यवस्था तबाह हो गई है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं क्योंकि उन्हें बिजली और पानी नहीं मिल रहे। बेरोजगारी बढ़ रही है और भाजपा सरकार इन सारे मुद्दों को छिपाकर हिंदू मुस्लिम कर रही है। लोगों को ऐतिहासिक मुद्दों पर बांटा जा रहा है और उनका ध्यान असल मुद्दों से हटाया जा रहा है। लेकिन लोग इनके झांसे में अब और नहीं आएंगे। लोग असल मुद्दों पर बात करना चाहते हैं।
विकास धीमा करना चाहते हैं विहिप-बजरंग दल : वडेट्टीवार
महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा कि विहिप और बजरंग दल के पास करने के लिए और कुछ नहीं है। ये नहीं चाहते कि महाराष्ट्र के लोग शांति से रहे। ये लोग राज्य की विकास की रफ्तार को धीमा करना चाहते हैं। जब औरंगजेब 27 साल तक यहां रहा, तब वह कुछ नहीं कर पाया, अब उन्हें औरंगजेब की कब्र हटाकर क्या मिल जाएगा।