चुनाव से पूर्व दंगा कराना चाहता था विपक्ष : स्वतंत्र देव
- जल शक्ति मंत्री ने अखिलेश पर बोला हमला
लखनऊ। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सपा के राष्टï्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश में दंगा कराना चाहते थे, लेकिन योगी नेतृत्व में उनकी ये मंशा नाकाम रही, योगी ने उन्हें सबक सिखाया। स्वतंत्र देव शहर के नार्मल स्कूल के मैदान पर गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हर तरफ कमल खिला। मोदी ने आठ साल में एक भी छुट्टी नहीं ली। उन्होंने देश को नई दिशा दी है। अब हिंदू मुस्लिम आपस में नहीं लड़ेंगे। दोनों मिलकर गरीबी से लड़ेंगे। देश व प्रदेश के विकास में साथ रहेंगे। प्रधानमंत्री ने जन-जन का कल्याण किया। सर्जिकल स्ट्राइक में सपा, बसपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी आतंकवाद के पक्ष में खड़ी रहीं। अब ईद, नवरात्र सभी में 24 घंटे बिजली आती है। उन्होंने जनता से मोदी और योगी पर आशीर्वाद बनाए रखने की अपील की। इस दौरान सांसद साक्षी महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, जिला प्रभारी कमलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, आनंद अवस्थी व शशांक शेखर सिंह, अरुण दीक्षित, जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह मौजूद रहे।
पत्थर चलेगा तो बुलडोजर भी कार्रवाई के लिए तैयार : प्रांशु दत्त
इटावा। देश में तमाम मामले संवेदनशील चल रहे हैं, जिनमें से एक ज्ञानवापी मामला है। प्रदेश में अगर पत्थर चलेगा तो बाबाजी का बुलडोजर भी कार्रवाई करने को तैयार है। ज्ञानवापी पर कानून अपना फैसला देगा, जो सच्चाई होगी उसी की जीत होगी। ये बातें भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रांशु दत्त द्विवेदी ने सुमेर सिंह किला गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरीके की घटनाएं हो रही हैं, उनमें विदेशी ताकतों का भी हाथ हो सकता है। अराजकता फैलाने की इजाजत योगी सरकार किसी को नहीं देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने मिशन अग्निपथ योजना की घोषणा की है, जिससे भारतीय युवाओं को सशस्त्र बलों में सेवा करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इसके तहत चुने गए युवा अग्निवीर कहलाएंगे। साथ ही कहा कि सरकार की योजना के तहत इस वर्ष 17 से 21 वर्ष की आयु वाले 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी, जिन्हें चार वर्षों के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने का मौका मिलेगा।