Oscar Awards 2025: एड्रियन ब्रॉडी ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, देखिए पूरी लिस्ट

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आज (3 मार्च) विश्व के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड समारोह ऑस्कर 2025 का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन 97वें अकादमी अवॉर्ड समारोह का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस साल कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन पहली बार अवॉर्ड शो को होस्ट किया। फिल्म ‘अनोरा’ का जलवा देखने को मिला। ‘एमिलिया पेरेज’ और ‘द ब्रूटलिस्ट’ का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 97वें अकादमी अवॉर्ड के विजेताओं की पूरी लिस्ट अब सामने आ चुकी है। लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित ऑस्कर 2025 में हॉलीवुड सितारों की आज महफिल सजी थी। इस खास आयोजन में विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी गई।
वहीं विकेड को भी 10 नॉमिनेशन मिले हैं और कॉनक्वेल को 8 नॉमिनेशन हासिल हुए हैं जबकि अनोरा को 6 नॉमिनेशन मिले हैं। सिंथिया एरिवो और एरियाना ग्रांडे ने अपनी परफॉर्मेंस से ऑस्कर इवेंट में चार चांद लगा दिया है। उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला है।
इसी बीच फिल्म ‘द रियल पेन’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड कीरन कल्किन ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने अनोरा एक्टर यूरा बोरिसोव और द कम्पलीट अननोन के अभिनेता एडवर्ड नॉर्टन को मात दी है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- एमी विनिंग राइटर, प्रोड्यूसर और कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन 97वें अकादमी पुरस्कार को होस्ट कर रहे हैं।
- वो अपने सिग्नेचर ह्यूमर से उन्होंने ऑस्कर नाइट को यादगार बनान में कोई कसर छोड़ते नजर नहीं आ रहे हैं।