तेजस्वी एक्सट्रीमिस्ट को अंग्रेजी में लिखकर दिखाएं : ओवैसी

  • बोले- जमीन पर सुलाने का काम करेगी जनता

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर तेज है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा तेजस्वी ने मुझे एक्सट्रीमिस्ट कहा है, अब उनसे इतना ही कहूंगा कि बाबू ये शब्द वे अंग्रेजी में लिख दें। उन्होंने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि आसमान पर उडऩे वाले जमीन पर आते हैं। तुम्हें सीमांचल की जनता जमीन पर सुलाने का काम करेगी। चुनाव से पहले ऐसा कहा जा रहा था कि महागठबंधन में इस बार ओवैसी की भी एंट्री हो सकती है।
इसी को लेकर जब तेजस्वी से सवाल किया गया कि ओवैसी को महागठबंधन में शामिल क्यों नहीं किया गया? तेजस्वी ने कहा कि ओवैसी एक्सट्रीमिस्ट है। ओवैसी ने इस पर कहा कि तेजस्वी से पूछता हूं। बाबू एक्सट्रीमिस्ट को तुम जरा अंग्रेजी में लिख के बता दो। वह मुझे एक्सट्रीमिस्ट कहते हैं क्योंकि मैं गर्व के साथ अपने धर्म का पालन करता हूं। ओवैसी ने कहा कि मुझे एक्सट्रीमिस्ट इसलिए कहता है क्योंकि मेरे चेहरे पर दाढ़ी है। मेरे सिर पर टोपी है। मैं नमाजी हूं।

Related Articles

Back to top button