पीएम मोदी पर ओवैसी का वार, बोले- इतिहास बदलने की कोशिश कर रही सरकार

नई दिल्ली। औरंगजेब और टीपू सुल्तान को लेकर जारी घमासान के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि इतिहास बदलने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि लाल किला पीएम मोदी ने ही बनवाया है।
ओवैसी ने कहा मोदी सरकार की हिटलर के शासन से तुलना करते हुए कहा कि हम आज 1930 का जर्मनी देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कि इसी तरह की हेट स्पीच यहूदियों के खिलाफ भी दी जा रही थीं। तब भी कुछ ऐसी ही फिल्में बनी थी, आज भारत में कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी बनाई जा रही हैं। ओवैसी ने कहा कि इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है। मुझे मुगलों से मुहब्बत नहीं है लेकिन इतिहास बदला जा रहा है। ओवैसी ने कहा कि अगर आपके पास आज टीपू सुल्तान की तस्वीर है तो आपके खिलाफ मुकदमा हो जाएगा। जब बाबरी का विरोध किया तो हमें बाबर की औलाद कहा जाता था। आज हमें औरंगजेब की औलाद कहा जा रहा है।
ओवैसी ने कहा कि ‘पहले औरंगजेब की फोटो की पुष्टि तो कर लीजिए। उसकी मौत 300 साल पहले हो चुकी है। कैसे कहा जा सकता है कि यह उसकी फोटो है’।

Related Articles

Back to top button