दाऊद इब्राहिम पर पाकिस्तान झूठ बोलता है: मलूक नागर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। अंडरवल्र्ड डॉन और मुंबई बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबरें सामने आ रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक दाऊद का पाकिस्तान के कराची स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, इस बीच बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि इस खबर से एक बात तो साफ हो गई है कि पाकिस्तान की सरकार झूठ बोलती है, नागर ने कहा, अगर पाकिस्तानी मीडिया में दाऊद को जहर देने की खबर चल रही है तो इसका मतलब यह है कि वह पाकिस्तान में ही था और जिंदा था। बीएसपी सांसद ने पाकिस्तानी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पाक सरकार को सोचना चाहिए कि उसने हाल ही में दाऊद को लेकर जो बयान जारी किया था, वह कितना गैर-जिम्मेदाराना था। इस पर उसे अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने एक डॉन को बचाने के लिए झूठ बोला, नागर ने आगे कहा कि इस तरह के लोग जो पूरी दुनिया के खतरा हैं, उनको बचाने के लिए कोई भी सरकार अगर झूठ बोलती है तो यह ठीक नहीं है, हम इस तरह के बयानों की निंदा करते हैं।