अपनी सरकार से नाराज दिखीं पंकजा मुंडे
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/pankja.jpg)
- भाजपा नेता बोलीं- गोपीनाथ के चाहने वाले साथ आ जाएं तो अलग पार्टी बना सकती हूं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। पंकजा मुंडे ने कहा कि लोगों ने उन्हें एक नेता के रूप में स्वीकार किया है, इसलिए नहीं कि वह गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं, बल्कि इसलिए कि उन्हें वरिष्ठ मुंडे के विचार और विचारधारा विरासत में मिली हैं और उन्होंने उसे जीया है। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने कहा कि गोपीनाथ के अनुयायियों की संख्या इतनी है कि वे अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं।
नासिक आईं पंकजा ने कहा कि आज भी गोपीनाथ साहब का दबदबा ऐसा है कि उनके अनुयायियों को एक साथ लाकर एक राजनीतिक पार्टी बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जो लोग गोपीनाथ से प्यार करते हैं, वे उन मूल्यों से प्यार करते हैं जिनका उन्होंने प्रचार किया और जिनके लिए वे खड़े रहे। मुंडे साहब पार्टी के जन्म से ही उसके साथ थे और वह हमेशा इसके प्रति वफादार रहे।