चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत का आखिरी मैच कल
बल्लेबाजी संयोजन पर अभी भी संशय बरकरार
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/rahul-copy.jpg)
- केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर विवाद
- पंत और अर्शदीप सिंह को अभी तक नहीं मिला मौका
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कप्तान रोहित शर्मा के शतक ने भारतीय टीम प्रबंधन को बड़ी राहत प्रदान की है। बावजूद इसके भारतीय टीम के बल्लेबाजी संयोजन को लेकर उलझनें बरकरार हैं। यह स्थिति तब है जब, चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को परखने के लिए भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ 12 फरवरी को होने वाला सिर्फ एक मैच शेष है। केएल राहुल का नंबर छह पर उतरना और ऋ षभ पंत का अब तक नहीं आजमाया जाना समीकरणों को उलझा रहा है।
राहुल को दोनों मैचों में अक्षर पटेल के बाद बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया है। हालांकि अक्षर ने 52 और नाबाद 41 रन बनाए। वहीं राहुल नंबर छह के क्रम पर न्याय नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा विराट कोहली की वनडे में छह माह बाद वापसी अच्छी नहीं रही। वह दूसरे वनडे में सिर्फ पांच रन बना पाए। उन्हें टीम में यशस्वी जायसवाल की जगह शामिल किया गया था। दूसरी ओर गेंदबाजी में भी अर्शदीप सिंह को अब तक नहीं आजमाया गया है। कटक में दूसरे वनडे मुकाबले में कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री भी राहुल जैसे विशेषज्ञ बल्लेबाज को छठे नंबर पर उतारने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा अगर प्रबंधन राहुल से ऊपर अक्षर को भेजने के लिए बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजी संयोजन के फॉर्मूले पर अड़ा है तो पंत जैसे विस्फोटक खिलाड़ी का क्या होगा। भारत अगले मैच और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के संयोजन के बारे में सोच रहा होगा और ऋ षभ पंत बेंच पर बैठे हैं। इसके लिए कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय टीम में होगा बदलाव!
नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी को अंतिम टीम सौंपने की समयसीमा समाप्त हो रही है। टूर्नामेंट में शामिल सभी आठ टीमों को अपनी फाइनल 15 सदस्यीय टीम की सूची आईसीसी को सौंपनी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है और खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भारतीय टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर असमंजस में है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पिछले महीने घोषित हुई भारत की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में बुमराह का नाम शामिल था, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए। यहां तक की भारतीय टीम के किसी सदस्य के पास भी बुमराह को लेकर कोई जानकारी नहीं है। बुमराह की अनुपस्थिति में उनकी जगह लेने के लिए हर्षित उपयुक्त उम्मीदवार हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने तेज गेंदबाजी में आक्रामकता दिखाई है। इसके अलावाभारतीय टीम के तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या शामिल हैं।