स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को पार्टी का समर्थन नहीं : डिंपल
- अखिलेश ने कहा- नेता संयम रखें
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सपा की सांसद डिंपल यादव ने मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य धर्म को लेकर जो भी बयान दे रहे हैं, वो उनके अपने विचार हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इसे पहले ही कह चुके हैं। सपा स्वामी प्रसाद मौर्य के इन विचारों का समर्थन नहीं करती है। मालूम हो कि हाल ही में लखनऊ में महा ब्राह्मण समाज पंचायत का सम्मेलन हुआ था। इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए।
इसमें अखिलेश यादव के सामने स्वामी प्रसाद मौर्या के बयानों पर सवाल उठे थे। इस पर अखिलेश ने उनके बयानों को निजी बताते हुए उनसे पूरी तरह से पल्ला झाडऩे की कोशिश की थी। साथ ही इस बात का भी इशारा किया था कि नेता इस तरह के बयानों से बचें। वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी स्वामी को कोसते हुए कहा कि राम का बीजेपी पर हाथ है। उन्होंने कहा भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी की अगुवाई में सोमनाथ से अयोध्या के लिए यात्रा निकली थी। इस यात्रा के सूत्रधार प्रधानमंत्री मोदी ही थे।