जनता झेल रही जीएसटी की मार : पटवारी

- मप्र पीसीसी चीफ ने व्यापारियों से की चर्चा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल के न्यू मार्केट में व्यापारियों से जीएसटी में हुए सुधार पर चर्चा की। इस दौरान पटवारी कई दुकानों में व्यापरियों से पूछा कि उन्हें कितना लाभ हो रहा है। पहले और अब में कितना फायाद हुआ। पटवारी ने केंद्र सरकार की जीएसटी नीति पर तीखा हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मल्टी स्लैब सिस्टम थोपकर व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने मांग की कि सरकार पिछले वर्षों में व्यापारियों और जनता से वसूली गई अधिक टैक्स की भरपाई करे और जीएसटी को पुन: सरल बनाया जाए।
पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार ने गोमांस पर जीएसटी 0 प्रतिशत कर दिया है, जिससे गो हत्या को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसको लेकर लगातार विरोध करती रहेगी। पटवारी ने मांग की कि जिस तरह आयकर रिफंड की व्यवस्था है, उसी तरह जीएसटी में भी रिफंड की नीति लागू की जाए। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी चुकाया है, उन्हें दरों में कटौती के बाद अतिरिक्त भुगतान की राशि वापस की जानी चाहिए। कांग्रेस पार्टी 26 और 27 सितंबर को पूरे मध्य प्रदेश में इस फैसले को लेकर आंदोलन करेगी। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जीएसटी सुधारों के लिए आगे भी है संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया है।



