दूरदर्शिता से परिपूर्ण एक अनुभवी नेता थे पवार

  • राहुल गांधी और खरगे ने जताया दुख

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान दुर्घटना में दुखद निधन हो गया, जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पवार को ईमानदारी और दूरदर्शिता से परिपूर्ण एक अनुभवी राजनीतिज्ञ के रूप में याद करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिनका आज सुबह विमान दुर्घटना में निधन हो गया।
पवार के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खर्गे ने कहा कि उन्हें एक अनुभवी राजनीतिज्ञ के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने ईमानदारी और सूझबूझ से काम किया। खरगे ने एक्स पर लिखा कि विमान दुर्घटना में अजीत पवार के दुखद निधन की खबर बेहद चौंकाने वाली और बेहद दुखद है। यह एक ऐसे नेता का असामयिक देहांत है जिनका राजनीतिक करियर लंबा और उज्ज्वल था। इस कठिन घड़ी में शोक संतप्त परिवार जिस अपार दु:ख से गुजर रहा है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि मैं पूरे पवार परिवार, उनके समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

महाराष्ट्र ने अपनी रीढ़ खो दी : संजय राउत

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के दो अलग किनारों पर होने के बावजूद, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने अजीत पवार के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें राज्य का सबसे मजबूत स्तंभ बताया। राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अजीत दादा के बिना महाराष्ट्र का राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य अब बेचव और अळणी (फीका और बेस्वाद) हो गया है। राउत ने बताया कि जैसे ही बारामती में विमान दुर्घटना की खबर आई, वे और उनका पूरा दल दादा के सकुशल होने की प्रार्थना कर रहा था। उन्होंने कहा, हमें लगा था कि वे इस संकट से भी बाहर निकल आएंगे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। यह महाराष्ट्र के लिए एक अत्यंत काला दिन है। राउत ने कहा कि राज्य पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने कहा कि अजीत पवार की प्रशासन पर मज़बूत पकड़ थी और बाराती से उनका गहरा जुड़ाव था। उन्होंने याद किया कि ठाकरे के नेतृत्व वाली कैबिनेट के दौरान, अजीत पवार उपमुख्यमंत्री थे और कैबिनेट को आकार देने में उनकी अहम भूमिका थी।

Related Articles

Back to top button