कोरोना योद्धाओं के स्वागत में उमड़ा जनसमूह

की गई पुष्प वर्षा, शहीद चौक पर दीपदान

स्वागत देख भाव विभोर हुईं कोरोना योद्धा वर्षा वर्मा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली। कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह के पहले शहर के सुपर मार्केट से शोभा यात्रा निकाली गई। कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पूरा शहर उमड़ पड़ा। योद्धाओं को फूल मालाओं से लाद दिया गया। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने देश भर से आए कोरोना योद्धाओं के काम की तारीफ करते हुए कहा कि संकट से उबारने में इनकी अहम भूमिका रही।
शोभायात्रा शुरू होने के पहले पीएससी बैंड ने राष्ट्रीय धुन बजाई। एनसीसी और स्काउट गाइड ने योद्धाओं को सलामी दी। गुरु तेग बहादुर मार्केट व्यापार मंडल, सुपर मार्केट से सभागार तक योद्धाओं का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा हुई। योद्धाओं ने शहीद चौक पर शहीदों की याद में दीपदान भी किया।
लखनऊ की कोरोना योद्धा वर्षा वर्मा ने कहा कि जब अनजान शहर में आपको इतना प्यार मिले तो आपकी आंखें नम होना स्वाभाविक है। जब रायबरेली के सड़कों और चौराहों पर होल्डिंग लगी तो मन खुश हुआ परंतु जब स्वयं रायबरेली जाकर वहां की जनता का अपने कार्य के प्रति अपनी सेवा के प्रति लोगों का प्यार देखा तो आंखें भर आई। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार कराकर सम्मान से अंतिम विदाई के लिए एक कोशिश ऐसी भी अभियान चलाया गया। एंबुलेंस की मुफ्त सेवा उपलब्ध कराई गई। भव्य और सफल आयोजन के लिए मैं गौरव जी और उनकी टीम और उनकी संस्था को शुभकामनाएं देती हूं।

ये हुए सम्मानित

हरजीत सिंह गिल को प्रभाष जोशी स्मृति सम्मान, महाराष्ट्र के कोरोना योद्धा राहुल तिवरेकर को डॉक्टर राम मनोहर त्रिपाठी लोक सेवा सम्मान, मथनमी हुंग्यो को शिवानंद मिश्र लाले सम्मान और अजय राय को सरिता द्विवेदी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button