इन देशों में पानी से भी सस्ता हैं पेट्रोल
Petrol is cheaper than water in these countries
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। पेट्रोल के बढ़ते दामों ने लोगों को परेशान कर रखा है भारत के कई शहरों में अभी भी पेट्रोल 100 रुपये लीटर से ऊपर बिक रहा है भारत ही नहीं, तमाम देशों में पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। दुनियाभर में पेट्रोल (गैसोलीन) की औसत कीमत 91 रुपये (भारतीय करेंसी) प्रति लीटर है।
कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां अभी भी एक लीटर पेट्रोल एक लीटर पानी से सस्ता है भारत में बोतलबंद पानी औसतन 20 रुपये लीटर है लेकिन कई देशों में पेट्रोल 20 रुपये लीटर से भी सस्ता है।
सीरिया में एक लीटर पेट्रोल 16 रुपये में बिक रहा है। नाइजीरिया में एक लीटर पेट्रोल 24.88 रुपये में बिक रहा है वहीं कुवैत में 26 रुपये लीटर पेट्रोल है। ईरान में एक लीटर पेट्रोल भारतीय रुपये में (3.86 रुपये लीटर) बिक रहा है। वेनेजुएला में पेट्रोल (गैसोलिन) 2 रुपये लीटर से भी कम (1.88 रुपये/लीटर) में बिक रहा है।