राजस्थान के सियासी घमासान पर बोले पायलट, मैंने संघर्ष किया तब सत्ता में आए

इशारों में साधा सीएम गहलोत पर निशाना

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान के सियासी घमासान पर सचिन पायलट ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। पायलट ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बना तब मैंने संघर्ष किया इसलिए हम सत्ता में आए है। कार्यकर्ताओं के बेस पर ही सत्ता में आए हैं। जब मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष था, तब मैंने और कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया।
सचिन पायलट ने हाड़ौती अंचल के दौरे के दौरान इशारों में सीएम गहलोत को पर निशाना साधते हुए कहा कि इस क्षेत्र में किसानों और गरीबों के लिए संघर्ष हम लोगों ने किया है। हम सब का सामूहिक दायित्व है कि जो हमारे वर्कर हैं, कार्यकर्ता हंै, किसान और नौजवानों की उम्मीदों पर खरा उतरें। हम मिलकर काम कर रहे हैं। हम सब का ध्येय है 2023 में चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बने। राजस्थान में सियासी संकट पर सचिन पायलट अब तक चुप्पी साधे हुए थे,लेकिन पायलट ने इशारों में कह दिया है कि 2018 में सत्ता मेरे कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान मिली थी। संघर्ष के दम पर कांग्रेस की सरकार बनी। 2018 के विधान सभा चुनाव के दौरान सचिन पायलट के हाथ में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कमान थी। पायलट ने संकेत दिया है कि उनके दम पर ही सत्ता मिली है। राजस्थान में सीएम पद की खींचतान के बीच पायलट का बयान अहम है। हालांकि, पायलट ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि इशारा सीएम गहलोत की तरफ ही था।

Related Articles

Back to top button