एक सप्ताह तक रहेगा सुहावना मौसम

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। बारिश की वजह से पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर का मौसम काफी सुहाना है। आज सुबह से ही एनसीआर में मौसम का रुख बदला-बदला सा है। यहां काले बादलों ने आसमां में डेरा डाल रखा है। इससे मौसम बारिश जैसा हो गया है। शनिवार को बादल छाए रहने व हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान तापमान 35 और 23 डिग्री रहेगा, जबकि रविवार से तापमान में गिरावट दर्ज होगी। तापमान 32-33 डिग्री के बीच रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण गुरुवार को हुई हल्की बारिश व तेज हवा का दौर अभी एक सप्ताह तक जारी रहेगा। पू्र्वानुमान है कि मई के चार दिन भी सुहावने मौसम के साथ ही बीतेंगे। लोगों को चार मई तक गर्मी से राहत रहेगी। सुहावने मौसम के कारण अभी अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे चल रहा है। गुरुवार शाम को आई आंधी व बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। शुक्रवार दोपहर बाद ही हल्की धूप निकली, उसके बाद फिर से बादल घिर आए। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अभी चार मई तक मौसम सुहावना बना रहेगा। इस दौरान तेज हवा के साथ-साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बारिश की उम्मीद है। इस कारण लू और झुलसाती गर्मी से भी राहत मिलेगी। शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 34.9 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पहाड़ों पर बर्फबारी

जम्मू। कश्मीर संभाग के गुलमर्ग, सोनमर्ग समेत जम्मू संभाग के पुंछ व राजोरी जिलों के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार को बर्फबारी हुई। कई जिलों में बारिश का सिलसिला भी जारी रहा। इससे एक बार फिर ठंडक का अहसास हुआ है। उधर, खराब मौसम के चलते कश्मीर के बारामुला जिले में पस्सी गिरने से बाबा रशीद मार्ग बाधित रहा। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार दो मई को जम्मू व कश्मीर संभाग के अधिकतर क्षेत्रों में सामान्य से भारी बारिश के आसार हैं। बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश में कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 12 डिग्री तक लुढक़ गया है।

 

Related Articles

Back to top button