ओडिशा भीषण सडक़ हादसे में 12 लोगों की, पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के गंजम जिले में एक सडक़ दुर्घटना में लोगों की मौत पर सोमवार को दुख जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस सडक़ दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की।
ज्ञात हो कि रविवार देर रात ओडिशा राज्य सडक़ परिवहन निगम की बस और एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह सडक़ दुर्घटना गंजम जिले के दिगपहांडी के पास हुई।
पीएमओ की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘ओडिशा के गंजम जिले में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं’।
पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button