PM मोदी ने छत्तीसगढ़ में कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में रविवार (30 March) को जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 33,700 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि नवरात्र के 9 दिन छत्तीसगढ़ के लिए विशेष हैं। मोदी ने कहा कि यह सारे प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुविधा देने वाले हैं। PM ने छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के लाभार्थियों को चाबियां सौंपी। उन्होंने कहा कि आज पहला नवरात्र है और छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है। यह माता कौशल्या का मायका भी है। ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष रहते हैं और मेरा सौभाग्य है कि नवरात्रि के पहले दिन ही मैं यहां पहुंचा हूं।

PM मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारें घोटाला करती थीं। उनको छत्तीसगढ़ के विकास की चिंता नहीं थी। उन्होंने विपक्ष के किसी नेता का नाम नहीं लिया।

https://www.youtube.com/watch?v=8nvJM1luIlE

Related Articles

Back to top button