Ghibli स्टाइल तस्वीरों के ट्रेंड से हो जाए सावधान, करोड़ों रुपये में बिकने के लिए तैयार हैं आपकी तस्वीरें

4PM न्यूज़ नेटवर्क: सोशल मीडिया इन दिनों OpenAI के ChatGPT को लेकर Ghibli स्टाइल तस्वीरों का ट्रेंड चल रहा है। इस समय हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यही देखने को मिल रहा है। व्हाट्स अप्प हो, फेसबुक हो या इंस्टाग्राम या फिर एक्स हर तरफ लोग अपनी घिबली तस्वीरों (Ghibli Image) को जमकर शेयर कर रहे हैं। ऐसे में अगर आपको लगता है कि AI से अपनी तस्वीरें जनरेट करवाना मजेदार है और इसका केवल मनोरंजन के लिए ही इस्तेमाल हो रहा है, तो आपको दोबारा सोचने की जरूरत है। AI कंपनियों पर लोगों के डेटा बेचने के आरोप लगते रहे हैं।
नेता से लेकर सेलिब्रिटीज तक Ghibli स्टाइल में तस्वीरें हुईं शेयर
नेता से लेकर सेलिब्रिटीज तक हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी घिबली स्टाइल में बनी तस्वीरें शेयर कर रहा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर Ghibli स्टाइल में बनी तस्वीरों की जैसे बाढ़ आ गई है। लोग अपनी और अपने बच्चों की एआई-जनरेटेड तस्वीरें धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं। लेकिन यह देखने में जितना मजेदार लगता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। लोग सिर्फ चैटजीपीटी ही नहीं बल्कि कई AI टूल्स का इस्तेमाल कर अपनी एआई-जनरेटेड तस्वीरें बना रहे हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है ये तस्वीरें कहां स्टोर हो रही हैं और क्या इस ट्रेंड का हिस्सा बनकर बिना सोचे-समझे एआई प्लेटफॉर्म्स पर अपनी तस्वीरें शेयर करना कितना सेफ है?
भारी पड़ सकती है ये लापरवाही
- अगर आप नहीं चाहते कि आपकी पहचान का गलत इस्तेमाल हो, तो इन सावधानियों को अपनाएं।
- AI ऐप्स पर अपनी तस्वीरें अपलोड करना तुरंत बंद करें।
- सोशल मीडिया पर हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीरें अपलोड करने से बचें।
- फेस अनलॉक की जगह मजबूत पासवर्ड या पिन का इस्तेमाल करें।
- किसी भी अनजान ऐप को कैमरा एक्सेस न दें।