PM मोदी ने देशवासियों को दी शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
आज पूरे देश में शारदीय नवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस साल नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है और विजयादशमी 12 अक्टूबर को है...
4PM न्यूज नेटवर्क: आज पूरे देश में शारदीय नवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस साल नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है और विजयादशमी 12 अक्टूबर को है। नवरात्रि के शुरुआत के शुभ अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई दी। आपको बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन, जो मां शैलपुत्री को समर्पित है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की प्रार्थना की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स (X, पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं अपने सभी देशवासियों को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। शक्ति वंदना को समर्पित यह पवित्र त्योहार सभी के लिए शुभ हो। जय माता दी!”
महत्वपूर्ण बिंदु
- शारदीय नवरात्रि जिसे पूरे देश में हिंदुओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। ऐसे में देवी दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा को समर्पित है।
- इस वर्ष यह त्योहार 3 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर को दशहरा (विजया दशमी) के साथ समाप्त होगा।
- त्योहार का प्रत्येक दिन विभिन्न अनुष्ठानों और समारोहों द्वारा देवी के विभिन्न रूपों का सम्मान करने के लिए समर्पित होता है।