4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आज दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई। जिसमे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सबसे पहले राज्य महासचिवों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्टों की समीक्षा की। वहीँ आज प्रधानमंत्री मोदी शाम तक बैठक में शामिल होंगे। वहीँ इससे पहले PM मोदी सरदार पटेल चौक से संसद मार्ग स्थित बैठक स्थल तक रोड-शो करेंगे. बता दें कि अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी का रोड-शो शुरू होगा. रोड शो में बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के शामिल होने वाले है। इसके मद्देनजर नई दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने संसद मार्ग के आसपास कुछ रास्तों को यातायात के लिए बंद कर दिया है। वहीं, कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.लोगों से इस दौरान नई दिल्ली के आसपास आने से बचने और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.बीजेपी का अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल भी इस महीने के आखिर में पूरा हो रहा है. क्योंकि अभी पार्टी के संगठन चुनाव नहीं हुए हैं. इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए नड्डा के कार्यकाल का विस्तार भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिया जा सकता है।