जोशीमठ को लेकर सुप्रीमकोर्ट के आदेश
Supreme Court orders Joshimath
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तराखंड के जोशीमठ को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। दरअसल जोशीमठ लगातार हो रहे भू-धंसाव संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए अदालत के हस्तक्षेप के अनुरोध वाली याचिका पर आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट में जोशीमठ मामले की सुनवाई शुरू होने पर चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने उत्तराखंड के वकील से पूछा कि वहां वर्तमान स्थिति क्या है. उत्तराखंड सरकार ने कहा कि वहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार पूरी तरह एक्टिव हैं।
उत्तराखण्ड सरकार ने कहा हमारी राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर करने वालों से कहा कि इस मामले में उत्तराखण्ड हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है. तो बेहतर होगा आप उत्तराखंड हाई कोर्ट में अपील दाखिल करें. सीजेआई जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जब उत्तराखंड हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है, तो देखना होगा कि यहां सुनवाई का जरुरत है या नहीं। CJI जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में आज जोशीमठ मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन सुप्रीमकोर्ट में मामला लंबित होने की वजह से वहां सुनवाई नहीं हुई है। याचिकाकर्ता ने कहा कि हम मौलिक अधिकार को लेकर आएं हैं. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जब हाईकोर्ट इस मामले में सुनवाई कर रहा है, तो ऐसे में जो मांगें यहां याचिका में हैं, वो हाईकोर्ट में भी की जा सकती हैं. ऐसे में हम याचिकाकर्ता को इजाजत देते है कि वो हाईकोर्ट जाएं. हाईकोर्ट लंबित याचिकाओं के साथ इनकी याचिका की सुनवाई करे।