क्या आम आदमी को इस आखिरी बजट से मिलेगी राहत

Will the common man get relief from this last budget?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
जल्द ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2023 और 24 के लिए आम बजट पेश करेंगी। बता दें ये उनका 5 वां बजट होगा । वहीँ ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी बजट है। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने कहा कि देश का मध्यम वर्ग जो बढ़ती महंगाई से परेशान और इस बात का उन्हें पूरा एहसास है । और इसी को देखते हुए इस बार केंद्र सरकार ने माध्यम वर्ग के लोगों पर कोई टेक्स नहीं बढ़ाया है। और सवाल यही है ? कि  वित्त मंत्री का दावा कितना सच है। सरकार ने डायरेक्ट टैक्स  तो नहीं बढ़ाया है। लेकिन जीएसटी और एक्साइज ड्यूटी के रूप में वसूले जाने वाले अप्रत्यक्ष टैक्स ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। 2019 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान बजट पेश करने के दो महीने बाद ही 20 सितंबर 2019 को केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का एलान किया था. सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स को 30 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी कर दिया है तो नई घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स को घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया. सरकार के इस कदम के चलते पार्लियामेंट कमिटी ऑन एस्टीमेट्स के मुताबिक 2019-20 में केंद्र सरकार को 86,835 करोड़ रुपये और 2022-21 में 96,400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

यानि दो वर्षों में 1.84 लाख करोड़ रुपये सरकार को नुकसान हुआ था. सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स को घटा दिया लेकिन इनकम टैक्स देने वाले मिडिल क्लास को किसी प्रकार की राहत नहीं दी 2022 में आम आदमी पहले से ही महंगाई से परेशान था. 28  29 जून 2022 को जीएसटी काउंसिल की बैठक में आम आदमी के इस्तेमाल वाली कई चीजों पर जीएसटी रेट बढ़ा दिया गया तो कई सामानों मिल रहे जीएसटी छूट को खत्म कर दिया गया. डिब्बा या पैकेट बंद और लेबल युक्त (फ्रोजन को छोड़कर) मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर पांच फीसदी जीएसटी लगा दिया गया. पहले इन वस्तुओं को जीएसटी से छूट मिली हुई थी. टेट्रा पैक और बैंक की तरफ से चेक जारी करने की सेवा पर 18 फीसदी जीएसटी के साथ एटलस समेत नक्शे तथा चार्ट पर 12 फीसदी जीएसटी  लगा दिया गया. बाहर घूमने जाना भी महंगा हो जाएगा. पहले 1,000 रुपये से कम के किराये वाले कमरे पर जीएसटी नहीं लगता था. लेकिन 18 जुलाई, 2022 से 1,000 रुपये प्रतिदिन से कम किराये वाले होटल कमरों पर 12 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button