पीएम सिर्फ बातें करते हैं, बाबा साहब के सिद्धांत को कभी नहीं अपनाया: खरगे

मोदी के आरोप पर कांग्रेस अध्यक्ष का पलटवार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार किया है। खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ बातें करते हैं। उन्होंने बाबा साहब के सिद्धांत को नहीं अपनाया। पीएम मोदी ने वक्फ कानून पर चर्चा करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था।
बता दें कि हरियाणा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस मुसमानों की हितैषी है, तो मुसलमान को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत मुसलमानों के हित की नहीं रही है। वक्फ कानून पर पीएम मोदी बोले कि अब गरीबों की जमीन नहीं लूट पाएंगे। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर ठीक से काम हुआ होता तो मुस्लिम युवाओं को पंचर नहीं लगाना पड़ता।

बाबा साहब के संविधान ने ही मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया : टीकाराम जूली

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली रविवार को अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने अंबेडकर चौराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।इस अवसर पर जूली ने कहा कि वे अंबेडकर जयंती से एक दिन पहले अजमेर पहुंचे हैं और बाबा साहब को नमन करने आए हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने देश के संविधान में दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और वंचित वर्गों के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समानता के प्रावधान किए। उन्होंने ऐसा संविधान दिया, जो आज दुनिया का सबसे मजबूत संविधान माना जाता है।भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं नेता प्रतिपक्ष के रूप में खड़ा हूं, यह बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान की ही देन है। मैं दलित वर्ग से आता हूं और आज जो यह स्थान मुझे मिला है, वह सिर्फ संविधान की ताकत और बाबा साहब की सोच के कारण है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अंबेडकर के विचारों को अपनाएं और सामाजिक समरसता की भावना को आगे बढ़ाएं।

भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा मेहुल चौकसी

बेल्जियम में हुआ गिरफ्तार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चौकसी बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है। भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी 12 अप्रैल को एक अस्पताल में अरेस्ट हुआ है। रिपोर्ट की मान्य तो विमल चौक से की गिरफ्तारी भारतीय जांच एजेंसी के अनुरोध पर की गई है।
एनफोर्समेंट डिपार्मेंट और सीबीआई ने मेहुल चौकसी की प्रत्यर्पण की कोशिश की है। हालांकि कुछ दिनों से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। चौकसी को भारत लाने की कोशिश अब जल्द से शुरू होगी। लाल की बचने के लिए मैं हूं चौकसी अभी बेल्जियम की अदालत में कानून सहारा ले सकता है। इस पूरी प्रक्रिया में कुछ इस समय लग सकता है। जानकारी के मुताबिक सितंबर 2024 में मेहुल चौकसी की प्रत्यर्पण के लिए बेल्जियम से भारत सरकार ने अनुरोध किया था। मेहुल चौकसी की वकीलों ने उसे समय कहा था कि उनकी मूवी वकील की तबीयत ठीक नहीं है और वह ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं। बीमारी के कारण बताकर उसे समय में चौकसी का प्रत्यर्पण नहीं हो सका था। इसके बाद ईडी अधिकारियों ने कोर्ट को बताया था कि भारत में भी मेहुल का इलाज किया जा सकता है। नहीं प्रत्यर्पण के अनुरोध के बाद ही बेल्जियम पुलिस मेहुल चौकसी को गिरफ्तार कर चुकी है।

फिर बिहार में आने वाला है सियासी भूचाल

जीतन राम मांझी ने बढ़ाई एनडीए की परेशानी

गृहमंत्री अपना वादा पूरा करें : मांझी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। लोक सभा चुनाव के समय जीतन राम मांझी ने सीट बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार पर दवाब डालने की कोशिश की थी। हालांकि उस समय मामला तुरंत शांत हो गया था। लेकिन उसी मुद्दे पर एक बार फिर बिहार में सियासी भूचाल ओ सकता हैं। एनडीए के घटक दल हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा ने एक बार फिर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है।
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीट शेयरिंग के लिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। एनडीए के घटक दल हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से हमारी बात हुई थी कि हमारी पार्टी को दो लोकसभा और एक राज्यसभा सीट दी जाएगी, लेकिन हमें सिर्फ एक लोकसभा का सीट दिया गया। जीतन राम मांझी ने कहा है कि बहुत जल्द हम सेना का गठन किया जाएगा। फिलहाल एनडीए के घटक दल हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए में हलचल पैदा कर दी है। जनवरी महीने में जहानाबाद के गांधी मैदान में मुसहर-भुईंया सम्मेलन का आयोजन किया गया था। उस कार्यक्रम में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी राजनीतिक ताकत और एनडीए की उपेक्षा पर खुलकर बोला था। इस दौरान उन्होंने अपनी उपेक्षा को लेकर गहरी नाराजगी जताई थी। अपनी भाषण में जीतन राम मांझी ने कहा था कि एनडीए ने उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को कमजोर समझने की गलती की है। बिहार में मुसहर और भुईंया समाज की आबादी को देखते हुए उनकी राजनीतिक ताकत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

मुंबई पुलिस के ही व्हाट्सअप पर मिली सलमान को धमकी

घर में घुस कर मारेंगे, बम से उड़ा देंगे गाड़ी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार सलमान खान को मिली धमकी में कहा गया है कि घर में घुस कर मारेंगे, कार को बम लगाकर उड़ा देंगे।
सलमान को ये धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सअप नंबर पर भेजी गई है। इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला वर्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज अज्ञात शख्स को खोजना शुरू कर दिया है। ये पहली बार नहीं है कि जब सलमान को इस तरह की धमकी मिली हो इससे पहले भी सलमान को कई बार

अंधड़ से लखनऊ में अचानक मौसम हुआ ठंडा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में आज से मौसम में बदलाव शुरू जो जाएगा। प्रदेश के कई जिलों में आज पारा चालीस डिग्री को पार कर सकता है। इसके पहले पूरे प्रदेश में रविवार को कई जिलों में आंधी और बरसात हुई। दक्षिणी व तराई के लगभग 40 जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिन में सोनभद्र, प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, अमेठी, फतेहपुर, सुल्तानपुर, कानपुर, बांदा समेत बुंदेलखंड के इलाकों में हवा संग बूंदाबांदी देखने को मिली। इनमें से ज्यादातर जगहों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से पूर्वी-तराई के कुछ हिस्सों को छोडक़र बाकी प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। सोमवार से धीरे-धीरे दोबारा तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। सोमवार से तराई के कुछ हिस्सों को छोडक़र प्रदेश के बाकी हिस्से में फिलहाल बूंदाबांदी का दौर थमेगा। 14 से 18 अप्रैल के बीच पारे में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी और गर्मी दोबारा जोर पकड़ेगी।
राजधानी में रविवार को दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद शाम में अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और थोड़ी देर बाद हवा में अच्छी-खासी ठंडक घुल गई। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को दिन भर पांच से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की रफ्तार शाम को अचानक 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक हो गई। साथ ही पारा अचानक आठ डिग्री तक नीचे गिर गया।
मौसम विशेषज्ञों ने पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद बनी ऐसी परिस्थिति को डाउन ड्राफ्ट बताया। सोमवार से दोबारा तापमान और गर्मी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री की उछाल के साथ 36.2 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं 0.5 डिग्री की बढ़त के साथ रात का पारा 22.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

 

Related Articles

Back to top button