रॉबर्ट वाड्रा कब करेंगे राजनीति में एंट्री? खुलकर राय रखी अपनी राय
रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका गांधी के सांसद बनने पर खुशी जाहिर करते हुए खुद के राजनीति में आने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आवश्यकता पड़ने पर वे राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका गांधी के सांसद बनने पर खुशी जाहिर करते हुए खुद के राजनीति में आने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आवश्यकता पड़ने पर वे राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. यह बयान उनके राजनीतिक प्रवेश की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. किसानों के मुद्दों पर प्रियंका गांधी के काम की भी उन्होंने तारीफ की. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पति के राजनीति में आने को लेकर तरह-तरह की बातें चलती रहती हैं. रॉबर्ट वाड्रा खुद भी इसको लेकर कई बार अपनी राय रख चुके हैं. आंबेडकर जयंती के मौके पर जब उनसे सवाल किया कि आप सांसद कब बनेंगे और कब संसद में दिखाई देंगे. इस सवाल के जवाब पर वाड्रा ने अपनी खुलकर राय रखी.
व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं हमेशा चाहता था कि प्रियंका संसद में हों, अब वे वहां हैं, वे लोगों की चिंताओं को उठा रही हैं. किसानों के मुद्दे पर कोई बात नहीं होती, राहुल और प्रियंका उस पर बात करते हैं. लोग हमेशा मुझसे संसद जाने के बारे में पूछते हैं, देखते हैं, मैं कड़ी मेहनत करूंगा, जब कांग्रेस को जरूरत होगी, मेरे परिवार का आशीर्वाद होगा, मैं भी संसद में रहूंगा.
वाड्रा ने कहा कि जब लोगों की इतनी इच्छा है तो इसके लिए जरूर पूरी मेहनत की जाएगी. वाड्रा के इस बयान के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी तरफ से संसद जाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. बस उन्हें कांग्रेस और गांधी परिवार के आदेश का इंतजार है.
VIDEO | When asked when he would be in the Parliament, businessman Robert Vadra (@irobertvadra) says, "I always wanted Priyanka to be in the Parliament, she is now there, she is raising the people's concerns. No talk happens on farmers' issue, Rahul and Priyanka talk on that.… pic.twitter.com/ggX7rv0IqG
— Press Trust of India (@PTI_News) April 14, 2025
राजनीति में आने को तैयार वाड्रा
प्रियंका गांधी वाड्रा के लोकसभा की सदस्यता ग्रहण करने पर पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि प्रियंका के सांसद बनने से मेरा सपना हुआ पूरा. मैं भी सक्रिय राजनीति के लिए तैयार हूं. कांग्रेस जब चाहेगी तब मैं भी राजनीति में आ जाऊंगा. वाड्रा के हाल के दिनों के बयानो को देखे तो ऐसा लगता है कि उन्होंने राजनीति में एंट्री की तैयारी कर ली है.