दिल्ली में पानी संकट पर सियासत जारी
- दिल्ली जल बोर्ड के 250 में से 100 टैंकर लापता : देवेंद्र
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस के अंतरिम दिल्ली प्रमुख देवेंद्र यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में पानी की भारी कमी के कारण दिल्ली जल बोर्ड के 250 पानी टैंकरों में से कम से कम सौ टैंकर रोस्टर से गायब हो गए हैं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली जल बोर्ड के पास गर्मियों के दौरान हमेशा 250 विभागीय टैंकर होते थे। यादव ने आरोप लगाया और आश्चर्य जताया कि इस गर्मी में 100 टैंकर गायब हो गए।
उन्होंने कहा, यह भी आश्चर्य की बात है कि दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की कमी से निपटने के लिए टैंकरों की संख्या नहीं बढ़ाई, क्योंकि आम आदमी पार्टी 10 साल पहले दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली और पानी उपलब्ध कराने के वादे पर सत्ता में आई थी। यादव ने दावा किया कि 2022 में दिल्ली के 10,141 पानी की कमी वाले स्थानों की सेवा के लिए दिल्ली जल बोर्ड के पास अनुबंध पर 407 टैंकर, किराये पर 541 और विभाग के 250 टैंकर थे।
कांगेस ने दिल्ली सरकार पर उठाया सवाल
दिल्ली सरकार पानी की कमी को लेकर आखिरी समय पर जागती है, क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड पानी की कमी को दूर करने के लिए पहले से कोई ग्रीष्मकालीन कार्ययोजना नहीं बनाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब पानी की कमी नियंत्रण से बाहर हो जाती है तो आप और भाजपा आरोप-प्रत्यारोप में लग जाते हैं और कमी से निपटने में एक-दूसरे पर मिलीभगत और ढिलाई का आरोप लगाते हैं।