Popular एक्टर का गंभीर बीमारी से निधन, रात में ली आखिरी सांस। भाई ने दी दुखद खबर!

साल 2026 तो आ गया है..लेकिन, अपने साथ-साथ ये बुरी खबरें भी लगातार ही लेकर आ रहा है। आखिर, जहां हर कोई नए साल में खुशियों की उम्मीद किये बैठा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: साल 2026 तो आ गया है..लेकिन, अपने साथ-साथ ये बुरी खबरें भी लगातार ही लेकर आ रहा है। आखिर, जहां हर कोई नए साल में खुशियों की उम्मीद किये बैठा है..

तो वहीं, दूसरी तरफ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दुखद खबरें आने का सिलसिला खत्म नहीं हो पा रहा है। तभी तो, एक के बाद एक सितारों के दुनिया से जाने की न्यूज़ सामने आ रही है। अब, एक और पॉपुलर एक्टर के निधन की बैड न्यूज़ सुनने को मिली है। इस एक्टर के निधन ने इंडस्ट्री को फिर झटका दे दिया है। उनके दुनिया से जाने की शोक भरी खबर उन्हीं के भाई ने साझा की है।

सबसे पहले तो हम जिस एक्टर की बात हम यहां कर रहे हैं..वो, साउथ सिनेमा का जाना-माना नाम कन्नन पट्टाम्बी हैं। जो अब हमारे बीच इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं। खबर आई है कि, ”मलयालम सिनेमा के जाने-माने प्रोडक्शन कंट्रोलर और एक्टर कन्नन पट्टाम्बी का रविवार, 4 जनवरी की देर रात निधन हो गया, जिससे फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। एक्टर ने 4 जनवरी को रात करीब 11:41 बजे पालक्काड के न्यांगत्तिरी में अपने घर पर आखिरी सांस ली।”

उनके निधन की पुष्टि उनके बड़े भाई एक्टर-डायरेक्टर मेजर रवि ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए की। एक इमोशनल मैसेज में मेजर रवि ने बताया कि उनके छोटे भाई, जिन्होंने फिल्म प्रोडक्शन कंट्रोलर के तौर पर काफी काम किया था। उनका देर रात निधन हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि अंतिम संस्कार सोमवार को शाम 4 बजे न्यांगत्तिरी, पट्टाम्बी में उनके घर के परिसर में होगा।

एक बड़े मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, कन्नन पट्टाम्बी की मौत किडनी से जुड़ी बीमारी हुई है। वहीं जैसे ही, कन्नन के निधन की दुखद खबर सामने आई, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई नामचीन लोगों ने उनके लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साथ बिताए पलों को भी याद किया। फैन्स भी उन्हें नम आंखो से याद कर रहे हैं।

कन्नन करीब तीन दशकों से सिनेमा में एक्टिव थे, पर्दे के पीछे के काम के साथ-साथ यादगार ऑन-स्क्रीन भूमिकाएं भी निभा रहे थे। कन्नन पट्टाम्बी सिनेमा में अपने शानदार योगदान के लिए जाने जाते थे। उन्होंने एक एक्टर के तौर पर और प्रोडक्शन टीम के एक अहम सदस्य के तौर पर नेम-फेम कमाया। उनकी सबसे बड़ी फिल्म में से एक ‘पुलिमुरुगन’ थी, जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी और मलयालम सिनेमा में एक लैंडमार्क फिल्म बन गई। वह ‘ओडियन’ और ’12th मैन’ जैसी पॉपुलर और क्रिटिकली सराही गई फिल्मों का भी हिस्सा थे।

एक एक्टर के तौर पर, वो लगभग 23 मलयालम फिल्मों में नजर आए, जिनमें से कई बड़ी फिल्में भी थीं। वह मोहनलाल के साथ भी काम कर चुके हैं। उनके किरदार भले ही मेन लीड में न रहे हों, लेकिन उनकी स्क्रीन प्रेजेंस दर्शकों को हमेशा याद रही।

तो, कन्नन पट्टाम्बी सिर्फ एक कमाल के एक्टर ही नहीं थे, बल्कि मलयालम सिनेमा के उन गिने-चुने लोगों में शामिल थे, जो प्रोडक्शन कंट्रोलर के रूप में भी बेहद एक्टिव और भरोसेमंद माने जाते थे। फिल्मों की शूटिंग से लेकर बजट, लोकेशन और टीम मैनेजमेंट तक, हर जिम्मेदारी को वो पूरी ईमानदारी से निभाते थे। यही वजह थी कि कई बड़े डायरेक्टर्स उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स का अहम हिस्सा बनाते थे। कन्नन पट्टाम्बी किसी भी प्रोजेक्ट को अपना निजी काम समझकर पूरा करते थे। उन्होंने मेजर रवि, शाजी कैलास, वी. के. प्रकाश, संतोष सिवन, के. जे. बोस और अनिल मेडायिल जैसे कई जाने-माने फिल्ममेकर्स के साथ काम किया।

बहरहाल, अब कन्नन पट्टाम्बी के जाने के बाद लोग उन्हें आखिरी बार स्क्रीन पर देखेंगे। वो, आने वाली फिल्म ‘रचेल’ में पर्दे पर नजर आएंगे, जो अभी रिलीज होनी बाकी है।

Related Articles

Back to top button