Bollywood के मशहूर एक्टर की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बीवी की हालत बनी नाजुक। चल रहा इलाज!
नया साल भले ही आ गया हो..लेकिन, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी और चिंता भरी खबरें आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। 2026 के आने के महज चार ही दिन हुए कि, सितारों के घर से टेंशन वाली न्यूज़ भी सामने आ गईं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: नया साल भले ही आ गया हो..लेकिन, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी और चिंता भरी खबरें आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। 2026 के आने के महज चार ही दिन हुए कि, सितारों के घर से टेंशन वाली न्यूज़ भी सामने आ गईं।
अब ऐसी ही एक खबर बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आशीष विद्यार्थी को लेकर आई है। वही आशीष, जिनकी फिल्म्स के साथ-साथ बुढ़ापे में हुई शादी खूब चर्चा में रही। तो अब, उनका नाम फिर से मीडिया हेडलाइन्स का हिस्सा बना है। आखिर, उनका एक्सीडेंट होने की खबर जो सामने आई है।
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी रूपाली बरुआ शुक्रवार देर रात गुवाहाटी के जू रोड इलाके में हुए एक सड़क हादसे में घायल हो गए। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे द गुवाहाटी एड्रेस होटल के सामने हुआ। जानकारी के मुताबिक, डिनर के बाद कपल होटल के रेस्टोरेंट से बाहर निकला था। उसी दौरान सड़क पार करते समय यह हादसा हुआ।
पुलिस के मुताबिक, ”एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार करते समय दोनों को टक्कर मार दी। बाइक गुवाहाटी के चांदमारी इलाके की तरफ से तेज स्पीड में आ रही थी। टक्कर के बाद एक्टर और उनकी पत्नी को चोटें आईं। बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही गीतानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बाइक सवार को इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। विद्यार्थी और उनकी पत्नी का भी इलाज कराया गया।”
हालांकि, इस घटना के बाद आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी सेफ हैं। खुद आशीष ने अपनी हेल्थ अपडेट सोशल मीडिया के जरिये लोगों को दी। शनिवार को एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर उनकी पत्नी रूपाली को मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है।
आशीष ने लाइव आकर कहा- ”मैं एक अजीब से टाइम पर लाइव कर रहा हूं, बस आप सभी को बताने के लिए। क्योंकि, मैं अभी देख रहा हूं कि बहुत से न्यूज़ चैनलों में क्या-क्या आ रहा है? दरअसल, कल मैं और रुपाली सड़क पार कर रहे थे, तभी एक बाइक ने हमें टक्कर मार दी, हम ठीक हैं। रुपाली अंडर ऑब्जरवेशन में है। सब ठीक है, मैं ठीक हूं। थोड़ी सी चोट आई है, लेकिन मैं ठीक हूं।
हम चल फिर सकते हैं, बात कर सकते हैं और खड़े भी हो सकते हैं। इसलिये ये सिर्फ एक मैसेज है। हां, हादसा हुआ, लेकिन हम ठीक हैं। इसमें सनसनी फ़ैलाने जैसी कोई बात नहीं है। मैंने पुलिस से बात की और बाइक चालक भी होश में है। मैं उसके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। अस्पताल में इमरजेंसी स्टाफ हमारा अच्छे से देखभाल कर रहा है”।
आशीष ने वीडियो के लास्ट में सभी की चिंता के लिए धन्यवाद भी किया। और, सभी के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए वीडियो को खत्म किया। बात आशीष विद्यार्थी की करें तो, वो बॉलीवुड के फेमस विलेन्स में से एक हैं। कहा जाता है कि ज्यादातर फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने की वजह से उन पर मौत के करीब 182 सीन फिल्माए जा चुके हैं। 19 जून 1962 को नई दिल्ली में जन्मे आशीष मलयाली पिता और बंगाली मां के बेटे हैं। उनकी मां रेबा फेमस कत्थक डांसर थीं तो पिता गोविंदा विद्यार्थी जाने-माने थिएटर आर्टिस्ट।
तो, आशीष न केवल एक शानदार एक्टर हैं, बल्कि एक मोटिवेशनल स्पीकर और फूड व्लॉगर भी हैं। आशीष ने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में कन्नड़ फिल्म ‘आनंद’ से की। वहीं, उनकी पहली हिंदी फिल्म 1994 में आई ‘द्रोहकाल’ थी। इसमें निभाए गए सपोर्टिंग रोल के लिए उन्हें ‘नेशनल अवॉर्ड’ भी मिला था। इसके बाद वो ‘1942: अ लव स्टोरी’, ‘बाजी’, ‘नाजायज’, ‘बिच्छू’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘कहो ना प्यार है’ और ‘जोड़ी नंबर 1’ जैसी फिल्मों का हिस्सा बने।
आशीष ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, मराठी, ओड़िया और अंग्रेजी समेत 11 भाषाओं में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। आशीष की खासियत है कि वो हर किरदार में जान डाल देते हैं। उनकी लाइफ से जुड़ा एक चर्चित किस्सा और भी है। दरअसल, आशीष असल जिंदगी में एक बार मरते-मरते बचे थे। बात अक्टूबर 2014 की है। दुर्ग (छत्तीसगढ़) के महमरा एनीकट पर ‘बॉलीवुड डायरी’ की शूटिंग के दौरान आशीष विद्यार्थी डूबते-डूबते बचे थे। शूटिंग के लिए आशीष को पानी में उतरना था, लेकिन वो ज्यादा गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों को लगा कि यह फिल्म का ही कोई सीन है, इसलिए कोई मदद के लिए नहीं दौड़ा। तब, वहीं ड्यूटी पर तैनात विकास सिंह नाम के पुलिसकर्मी ने उनकी जान बचाई थी।
निजी ज़िंदगी की बात करें तो, उन्होंने एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से शादी की थी। दोनों की लव मैरिज थी। आशीष की तरह राजोशी भी इंडस्ट्री का हिस्सा रहीं। दोनों का एक बेटा अर्थ है। लेकिन फिर, 23 साल बाद उनका यह रिश्ता खत्म हो गया।
वहीं, आशीष ने 2023 में 60 की उम्र में दूसरी शादी की थी। आशीष विद्यार्थी ने 25 मई 2023 को असम निवासी फैशन इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने रुपाली बरुआ से दूसरी शादी रचाई थी। उन्होंने इस शादी को काफी सीक्रेट रखा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों एक फैशन शूट के दौरान मिले, फिर अक्सर मिलने लगे। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। आशीष जहां दिग्गज एक्टर हैं..तो, रुपाली बरुआ को फैशन इंडस्ट्री में महारत है। उनका कोलकता में फैशन स्टोर है।



