दिल्ली में छिड़ा पोस्टर वॉर CM केजरीवाल के खिलाफ लगे पोस्टर
Poster war broke out in Delhi, posters against CM Kejriwal
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
दिल्ली में PM मोदी के खिलाफ पोस्टर से वॉर स्टार्ट हुई और अब ये मामला तूल पकड़ने लगा है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ अब कई जगह पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में लिखा गया है केजरीवाल को हटाओ दिल्ली बचाओ। इस पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री को बेईमान , तानाशाह जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है। दरअसल ये पोस्टर वॉर 21 मार्च से शुरू हुई है। सबसे पहले पोस्टर में लिखा गया था मोदी हटाओ दिल्ली बचाओ जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 100 से ज़्यदा लोगों पर FIR दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय से एक वैन भी जब्त की, जिसमें ऐसे हजारों पोस्टर रखे हुए थे. इन पोस्टरों पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम भी नहीं था और न ही ऐसी कोई जानकारी थी जिससे ये पता चल सके कि ये पोस्टर किसने छापे थे। इस पर दिल्ली के CM केजरीवाल ने पुलिस की कार्यवाही पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए PM को डरा हुआ बताया था। फिलहाल ये पोस्टर वॉर अब दोनों पार्टीयों के बीच वॉर शुरू हो गए है।